ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर पुलिस ने केंद्रीय चयन पार्षद (सिपाही भर्ती) पटना के द्वारा आयोजित होने वाले परीक्षा में अभ्यर्थियों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर पुलिस ने केंद्रीय चयन पार्षद (सिपाही भर्ती) पटना के द्वारा आयोजित होने वाले परीक्षा में अभ्यर्थियों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 10 पीस वॉकी टॉकी और चार्जर, 20 पीस वॉकी टॉकी एंटीना, ब्लूटूथ मक्खी ईयर फोन 32 पीस, 11 पीस रिसीवर डिवाइस, विभिन्न छात्रों के एडमिट और शैक्षणिक प्रमाण पत्र, ब्लूटूथ इयरफोन लगा हुआ 3 गंजी, कई लोगों के हस्ताक्षरित ब्लैंक बैंक चेक, चार मोबाइल फोन और चार पेन ड्राइव बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के मालती वार्ड नंबर छह निवासी संतोष कुमार उर्फ गुड्डू, कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के कोनवाजितपुर वार्ड नंबर सात निवासी मनीष कुमार उर्फ संतोष, दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कमराँव वार्ड नंबर 10 निवासी अंकित कुमार एवं रोसड़ा थाना क्षेत्र के महरौल वार्ड नंबर 5 निवासी गौतम कुमार के रूप में हुई है। एसपी कार्यालय में शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए जिले के प्रभारी एसपी सागर कुमार ने बताया कि परीक्षा से पूर्व ये लोग अभ्यर्थियों को सिस्टम उपलब्ध कराने के एवज में उनके मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं 20-25 हजार रुपए मिले थे तथा परीक्षा समाप्ति के उपरांत 02-2.5 लाख रुपये एवं अंतिम चयन के उपरांत 05-07 लाख रुपए मिलना था। उसके बाद इन लोगों के द्वारा उन अभ्यर्थियों को गारंटी के तौर पर लिये गये मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र को लौटाया जाना था।प्रभारी एसपी सागर कुमार ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा में गिरोह के द्वारा अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर उनकी सेटिंग करने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद रोसड़ा डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। विशेष टीम के द्वारा विभूतिपुर थाना एवं आसपास के थाना क्षेत्र में मानवीय व तकनीकी और आसूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से भारी मात्रा में परीक्षा में कथाचार में प्रयुक्त होने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान इन लोगों से इस फर्जीवाड़ा गिरोह के अन्य लोगों की संलिप्ता का भी पुख्ता साक्ष्य पुलिस को मिले है। जिनके लिंक का पता कर पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है। वहीं उन्होंने कहा कि समस्तीपुर जिला अंतर्गत सभी परीक्षा केंद्रों पर विशेष तौर पर सघन जांच की जाएगी। उन्होंने छात्रों से भी परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह के झांसे में नहीं आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पकड़े जाने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

कल्याणपुर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह समस्तीपुर जिला के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार का भव्य स्वागत प्रखंड क्षेत्र के तीरा पंचायत प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अर्चना कुमारी के आवास परिसर में किया गया

ETV News 24

पिकअप की चोरी सीसीटीवी कैमरे में फुटेज कैद

ETV News 24

करगहर में हुआ ए जी एस शाॅपिंग माॅल का उद्घाटन

ETV News 24

Leave a Comment