ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

रंगोली में गुड्डी एवं आकांक्षा ने एंव शतरंज में निधि ने मारी बाजी, कबड्डी में रोहतास एवं गया फाइनल में

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर समस्तीपुर : पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वाधान में कल्याणपुर प्रखंड स्थित अन्य पिछड़ा वर्ग प्लस टू उच्च विद्यालय ध्रुवगांमा कल्याणपुर में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल प्रतियोगिता 2023 शुरू हुआ. पहले दिन गुरुवार को कबड्डी, पेंटिंग, शतरंज एवं कैरम की प्रतियोगिता हुई. कबड्डी के अंडर-14 आयु वर्ग में में गया एवं रोहतास की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में स्थान पक्का किया. सेमीफाइनल मुकाबले में गया ने भागलपुर को 12-4 से, एवं रोहतास ने गोपालगंज को 15-6 के अंकों से पराजित कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. जबकि रंगोली में गुड्डी एवं आकांक्षा ने बाजी मार ली. वही शतरंज में भागलपुर की गुड्डी कुमारी ने समस्तीपुर की निधि कुमारी को हराकर गोल्ड मेडल पर अपना नाम पक्का किया. इससे पूर्व कबड्डी के लीग मुकाबले में गोपालगंज ने वैशाली को, गया ने जमुई को, दरभंगा ने मुंगेर को, भागलपुर ने मधुबनी को, रोहतास ने जहानाबाद को, पूर्णिया ने मुजफ्फरपुर को एवं गया ने लखीसराय को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. वही रंगोली के अंडर 14 आयु वर्ग में भागलपुर की गुड्डी कुमारी, रोहतास की सलोनी कुमारी एवं समस्तीपुर की शुभांगी कुमारी क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही. जबकि अंडर-19 आयू वर्ग में मोकामा की आकांक्षा कुमारी प्रथम, समस्तीपुर की अंशु कुमारी द्वितीय एवं दरभंगा की काजल कुमारी तृतीय स्थान पर रही. इस पर्व पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग बिहार सरकार के मंत्री अनिता देवी, बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, विधान पार्षद तरुण कुमार, कल्याण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार, डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह, एडीएम अजय तिवारी, एसडीएम दिलीप कुमार ने संयुक्त रूप से कबड्डी टीम एवं रंगोली टीम के सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया मौके पर कल्याण विभाग के डायरेक्टर एवं जिला कल्याण पदाधिकारी अश्वनी कुमार चौबे ने आगंतुक अतिथियों को मोमेंटों स्मृति चिन्ह एवं साॅल चादर से सम्मानित किया. इस प्रतियोगिता में खेल तकनीकी पदाधिकारी प्रधानाध्यापक मुकेश केसरी, जितेंद्र कुमार, सुभीत कुमार सिंह उर्फ बिट्टू, मदन भगत, राहुल कुमार उमेश कुमार शिवम कुमार रजनीश कुमार पांडे संजीव कुमार ज्योति श्रीवास्तव कुमारी वंदना रामकुमार शारदा कुमारी, अमित कुमार, खेल कार्यालय सहायक वरुण कुमार सिंह, चितरंजन कुमार राय अंशु सिन्हा सहित कई तकनीकी पदाधिकारी ने निर्णायक की भूमिका निभाई.।

Related posts

आरपीएफ ने एक महिला को शराब के साथ किया गिरफ्तार

ETV News 24

रोको टोको अभियान के तहत बगैर मास्क लगाये 30 लोगो का काटा गया चालान

ETV News 24

समस्तीपुर : हसनपुर पुलिस ने एक नशेड़ी युवक समेत एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार भेजे गए जेल

ETV News 24

Leave a Comment