ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

छात्र –छात्राओं की संख्या 159, शिक्षक मात्र दो, हो रही है पठन पाठन बाधित

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के डैनीमन वार्ड संख्या 09 स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक की कमी रहने के कारण छात्र – छात्राओं को पठन – पाठन में हो रही है काफी परेशानी। बताते चले की उक्त विद्यालय में छात्र – छात्राओं की संख्या 159 है। इन बच्चों को पढ़ाने के लिए टोला सेवक समेत मात्र तीन शिक्षक हैं जिसमें एक शिक्षिका मनीषा कुमारी प्रधान अध्यापिका के पद पर हैं, वही शिक्षक अरुण कुमार राय एवं टोला सेवक राजेश कुमार महतो हैं जो इस समय जनगणना के ड्यूटी पर चले गये हैं। इधर पूछे जाने पर एचएम मनीषा कुमारी ने बताया की टीचर की कमी से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। एचएम ने बताया की स्कूल तक आने के लिए रास्ता तंग हैं सड़क से स्कूल तक आने के लिए मात्र पैदल ही साधन है चार चक्का तो दूर आप बाईक से भी स्कूल तक नहीं आ सकते हैं। इतना ही नहीं पानी के लिए स्कूल में चापा कल भी नही है, पंचायत स्तर से नलजल का पाईप हैं परंतु वह हमेशा खराब रहता हैं। जिससे पानी के लिए स्कूल के परिवार को इधर – उधर भटकना पड़ता है। इतना ही नहीं बरसात के मौसम में स्कूल के रास्ते एवं परिसर में जल जमाव हो जाता है। इस मौसम में विद्यालय आने के लिए काफी परेशानी होती है। स्कूल की एचएम मनीषा कुमारी ने संबंधित विभाग से इन सभी समस्याओं को हल करने की मांग की है।

Related posts

दैदहां में नहीं मिला नल से जल, जलस्तर खिसकने से बढ़ी परेशानी

ETV News 24

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सभी बैंकों के प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि रोजगार सर्जन को लोन देना सुनिश्चित करें

ETV News 24

समस्तीपुर केरेन्टीन सेंटर में निकला साँप लोगो मे काफी दहसत लोगो ने लगाई सुरक्षा की गुहार

ETV News 24

Leave a Comment