ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

मिट्टी खनन से प्राथमिक विद्यालय क्षतिग्रस्त होने के कगार पर

(पत्रकार रामकिशोर वर्मा की क़लम से)
करहल मैनपुरी

*तहसील क्षेत्र के ग्राम कंझरा में निजी स्वार्थ के चलते भूमि स्वामी ने नियम कानून को ताक पर रख विद्यालय भबन के बराबर आठ फुट गहरी जमीन खोद दी है ऐसी स्थिति में प्राथमिक विद्यालय का भबन बाउंड्री वाल शौचालय इत्यादि कभी भी धराशाई हो सकता है
तमाम अभिभावकों ने अनहोनी घटना की आशंका को देख विद्यालय में अपने बच्चों का पठन-पाठन बन्द करा दिया है हादसे की आशंका से तमाम छात्र-छात्राएं भी शौचालय कक्ष व बाउंड्री वॉल की ओर जाने से डरने लगे हैं


*ग्राम प्रधान सुरेश बाबू यादव ने उप जिला अधिकारी गोपाल शर्मा को प्रार्थना पत्र व फोटो इत्यादि दिखाकर भयाभय स्थिति से अवगत कराया है ग्राम प्रधान द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में विद्यालय की बाउंड्री वॉल के किनारे तत्काल लगभग 1 मीटर चौड़ी मिट्टी मैंड लगाए जाने की अधिकारियों से रखी मांग*
*विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी उप जिला अधिकारी सहित अधिकारियों से तत्काल विद्यालय के हित में कदम उठाए जाने की मांग की है*

Related posts

बाइक सवार अज्ञात युवक की रोड हादसे में दर्दनाक मौत

ETV News 24

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समस्याओं को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

ETV News 24

सम्वेद शिखर को लेकर जैन समाज में खुशी की लहर

ETV News 24

Leave a Comment