ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

विवादित जमीन को डीसीएलआर ने मापी कर सुलझाया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर अंचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत
गोराई गांव में डीसीएलआर बलवीर दास अंचलाधिकारी कमलेश कुमार ने सरकारी गैर सरकारी 11 को रखकर कड़ी मकसत के बाद सुलझाया। गांव के हैं आवेदक शिव शंकर साह ने जिला पदाधिकारी से शिकायत करते हुए कहा कि अंचल अमीन नेहा कुमारी 4 फीट जमीन गांव के ही राम श्रेष्ठ महतो के घर में घुसाते हुए अतिक्रमण दिखाया। पर ग्रामीणों ने चुपके से बताया कि मापी के समय अमीन ने नजराना मांगा था नहीं देने पर 4 फीट जमीन अतिक्रमण दिखा दी पुन अंचलाधिकारी ने अंचल अमीन मोहम्मद नौशाद को गांव में बवाल को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मापी कराई उक्त माफी में जमीन राम श्रेष्ठ महतो के घर में नहीं घुसा। इसको लेकर गांव में विवाद चलता रहा जिला पदाधिकारी के निर्देश पर डीसीएलआर ने बुधवार को नवनियुक्त 5 अमीन दो पूर्व में मापी किए हुए नेहा कुमारी मोहम्मद नौशाद के अलावे चार निजी अमीन भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के जिसमें सबसे उपयुक्त मापी करने वाले ईसानत सहित अन्य तीन अमीन थे। मामले को मापी कर सुलझा दिया। उक्त बातें उपस्थित ग्रामीणों ने बताई। इधर अंचलाधिकारी से पूछे जाने पर बताया कि काफी संख्या में अमीन डीसीएलआर साहब के समक्ष पहुंचे माफी हुई घर में 4 फीट जमीन नहीं घुसी। भविष्य में आपत्ति होने पर पुन माफी कराई जा सकती है वैसे काफी गहराई से बुधवार को मापी कराई गई।

Related posts

कोरोना महामारी से बचाव के लिए ” दो गज की दूरी – मास्क है जरूरी ” एक मात्र विकल्प : सिद्धार्थ

ETV News 24

चकमेहसी पुलिस ने तीन को जेल भेजा

ETV News 24

जेई,अधीक्षण, कार्यपालक अभियंता समेत जिलाधिकारी को आवेदन देकर माले ने ताजपुर में विधुत सुधार की मांग की

ETV News 24

Leave a Comment