ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

करहल जैन समाज ने निकाला मौन जुलूस / तहसीलदार करहल को सौंपा ज्ञापन

(पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से)

करहल मैनपुरी

*कर्नाटक राज्य में हुई श्री दिगम्बर जैन आचार्य श्री काम कुमार नंदी जी महाराज की निर्मम हत्या पर करहल जैन समाज में दिखा आक्रोश*

*बैठक के पश्चात नगर में निकाला मौन जुलूस/ करहल तहसील मुख्यालय पर पहुंच किया प्रदर्शन*

*दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही हेतु कर्नाटक सरकार व महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम से करहल तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन*

*करहल के जैन भबन में हुई एक आक्रोश सभा में वक्ताओं ने कर्नाटक राज्य की सरकार से जैन संत की हत्या पर तत्काल कार्रवाई कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की गई है*

*करहल जैन समाज के कमल कुमार जैन शास्त्री जैन मेडिकल बाले ने कहा कि जैन संत अहिंसा के मार्ग पर चलकर दुनिया को सच्चाई का मार्ग बताने बताते हैं ऐसे मे किसी भी साधु संत की हत्या एक निन्दनीय कृत्य है सरकार से जैन संतों की सुरक्षा के लिए क़दम उठाने चाहिए*

*जे के जैन ने कहा कि ये कृत्य जैन संस्कृति पर कठोर आघात है समस्त भारत की जैन समाज को आगे आकर जैन संतों की सुरक्षा की की पुरजोर मांग करनी चाहिए*

*युबा मनोज कुमार जैन पटवारी ने कहा कि जैन संत शरीर के निर्मम तरीके से 9 टुकड़े किए जाना बेहद ही कायराना कृत्य ऐसी दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए*

*जुलूस में अनन्त कुमार मोदी, पूर्व सभासद पवन जैन बजाज, युबा व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुभव जैन पटवारी डाक्टर प्रदीप कुमार जैन अंशुल जैन रपरिया, संतोष सिंघई, निर्मेश जैन शैलेश रपरिया, गौरव जखनिया,सचिन सिंघई, सौरव जैन बिजली वाले, हर्षित बजाज,पंकज बजाज शैलेन्द्र जैन बजाज,कल्लू पान वाले,आदि उपस्थित रहे*

Related posts

ससंघ करहल पहुंचे जैन मुनि विराग सागर जी महाराज / स्वागत में पद प्रक्षालन कर उतारी आरती

ETV News 24

बोलेरो पलटने से हुआ हादसा ,एक व्यक्ति की मौके पर हुईमौत 3 घायल

ETV News 24

भाजपा सरकार की मंशा के विपरीत कार्य करने पर जुटा सप्लाई विभाग

ETV News 24

Leave a Comment