ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार करने गई वारंटी की जगह दूसरे ग्रामीण का दरवाजा तोड़ किया अभद्र व्यवहार, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार

करगहर रोहतास
बूधवार की देर रात नीमडीहरा गांव में वारंटी के गिरफ्तारी के लिए सासाराम व करगहर पुलिस ने छापामारी की । जहां वारंटी के घर की जगह दूसरे ग्रामीण का दरवाजा तोड़ महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया । जिसे लेकर पीड़ित गृहस्वामी ने एसपी से गुहार लगाई है ।

नीमडीहरा निवासी तेजबली सिंह ने बताया कि रात 12 बजे वे छत पर सोए थे कि घर का मुख्य दरवाजा तोड़ने की आवाज सुनकर जग गए । इस बीच घर की महिलाओं ने दरवाजा तोड़ने का विरोध किया था पुलिस ने उनके साथ अभद्र व्यवहार व गाली गलौज की । आंगन में काफी संख्या में पहुंची पुलिस ने बताया कि हम लोग सासाराम और करगहर पुलिस हैं । वारंटी बृजनंदन सिंह उर्फ विरजन सिंह को न्यायालय में जल्दी हाजिर कराओ । तब मैंने कहा कि हुजूर उनका बगल में घर है । यह मकान मेरा है लेकिन उन्हें विश्वास नहीं हुआ और मेरे साथ गाली गलौज‌ व मारपीट करने लगे । स्थानीय चौकीदार की बात पर भी उन्हें विश्वास नहीं हुआ । पुलिस अधिकारियों ने जाते समय कहा कि वारंटी हाजिर नहीं हुआ तो बुलडोजर से पूरा मकान तोड़ देंगे । गृहस्वामी ने आवेदन देकर एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए आधी रात में दरवाजा तोड़ने व महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने तथा पुलिस जुल्म के विरुद्ध छापामारी में शामिल पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है ।

Related posts

श्री श्री 108 महा विष्णु यज्ञ को ले ध्वजारोहण

ETV News 24

यज्ञ का अनुष्ठान स्थगित

ETV News 24

जन शिक्षण संस्थान समस्तीपुर के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा एवं व्यक्तिगत स्वच्छता अभियान चलाया

ETV News 24

Leave a Comment