ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

भाजपा सरकार की 9 साल की तबाही-बर्बादी के खिलाफ महागठबंधन द्वारा आयोजित किया गया पूसा प्रखंड पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

*#केंद्र में मोदी सरकार सत्ता में आने बाद छात्र-नौजवान, मजदूर, किसान, महिलाओं, दलितों-पिछड़ों को सिर्फ ठगने का काम किया है :- महागठबंधन*

*#भाजपा भगाओ, लोकतंत्र बचाओ नारों के साथ पूसा प्रखंड मुख्यालय पर महागठबंधन का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं सभा का किया गया आयोजन।*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

महागठबंधन के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड स्तरीय धरना एवं प्रदर्शन कार्यक्रम मानस मंदिर से पूसा प्रखंड मुख्यालय तक प्रतिरोध मार्च निकालकर सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता महागठबंधन संयोजक सह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष श्री रणधीर कुमार, भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, राजद के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश कुमार ठाकुर, सीपीआई के अंचल सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह के संयुक्त मे हुआ। वहीं धरना प्रदर्शन का संचालन भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार यादव ने किया।

सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन के वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के जन विरोधी कार्यक्रम एवं गलत नीति जैसे जातीय जनगणना पर रोक लगाने, नई शिक्षा नीति वापस लेने, महंगाई बेरोजगारी दूर करने, संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग पर रोक लगाने, किसानों की आय दोगुनी करने, उन्माद-उत्पाद की राजनीतिक पर रोक लगाने, दलित गरीबों की आवास एवं खाद्य योजना बंद करने की साजिश पर रोक लगाने, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर महागठबंधन के घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में झंडा बैनर के साथ केंद्र सरकार के विरोध में नारा लगाते हुए अपनी बात को रखें।

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जदयू नेता गोपाल पटेल, चितरंजन राय, कविता देवी, ताराचंद मेहता, राजद नेता सुबोध कुमार राय, भाकपा माले नेता किशोर कुमार राय, रौशन यादव, सुरेश कुमार, महेश कुमार, दिघरा मुखिया पंकज कुमार, पूर्व बथुआ मुखिया आशुतोष चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार, राजकुमार, केदार कुमार, अनीता देवी, सुनीता देवी, विभा देवी, सिंधु देवी, प्रभात कुमार, पंकज कुमार, बालेश्वर राम, विनोद ठाकुर, कन्हाई सिंह, हरिनारायण सिंह, उमाकांत ठाकुर, राधा देवी, किरण देवी, उमेश राम, राजा कुमार, मोहम्मद आलम, सुधीर चौधरी, कन्हैया कुमार, शंभू कुमार, मनोज पासवान, सुधीर पासवान, राजेश कुमार दास रामनरेश राय, किरण देवी, रविंदर सिंह, अखिलेश सिंह, रामविलास पासवान, मोहम्मद याकूब शंकर बाबा अन्य महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने केंद्र के मोदी सरकार के विरोध में अपने-अपने विचार व्यक्त किया।

Related posts

कोरोना संकट की महामारी के बीच महिलाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं

ETV News 24

रिलायंस ज्वेलर्स में 8 करोड़ की हुई थी लूट! शोरूम के मैनेजर ने 8 अज्ञात पर दर्ज कराई प्राथमिकी

ETV News 24

3 माह बीते दर्ज प्राथमिकी आलोक में कार्रवाई नहीं

ETV News 24

Leave a Comment