ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सड़क हादसे में बाप बेटे की दर्दनाक मौत, पत्नी की स्थिति नाजुक

प्रियांशु के साथ अनिल चौधरी की रिपोर्ट

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर शुक्रवार दोपहर बाइक और पिकअप के बीच हुई सीधी टक्कर में बाप बेटे की मौत हो गई। जबकि पत्नी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। गंभीर रूप से जख्मी महिला को दलसिंहसराय के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बबलू कुमार दास 22 वर्ष उनका पुत्र कार्तिक कुमार 3 वर्ष के रूप में की गई है।जबकि उनकी पत्नी सुमन कुमारी जीवन और मौत से जूझ रही है। घटना की सूचना पर दलसिंहसराय पुलिस ने बाप-बेटे का शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। घटना के संबंध में बताया गया है कि बबलू कुमार दास अपनी पत्नी सुमन कुमारी को वट सावित्री का पर्व कराने के लिए अपनी बहन के यहां दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के महनैया गांव जा रहे थे। इसी दौरान एनएच 28 पर बल्लो चक के पास बेगूसराय की ओर से आ रही एक पिकअप ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। जिससे मौके पर ही बबलू दास और उनके पुत्र कार्तिक की मौत हो गई जबकि हल्ला होने पर जुटे लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी उनकी पत्नी सुमन कुमारी को दलसिंहसराय के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है। जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। जख्मी महिला के बयान के आधार पर दोनों मृतक की पहचान हुई है। उधर घटना के बाद पुलिस ने पिकअप जब्त कर लिया है।
दलसिंहसराय थाना अध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया था मृतक बाप बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है महिला का उपचार निजी क्लीनिक में चल रहा था पर डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुये सदर अस्पताल रेफेर कर दिया है ! वहीं घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है ! बताया जाता है कि मृतक के परिजन ओडिसा में रहते है कल तक आने की संभावना बताई जा रही है!

Related posts

समस्तीपुर में 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख ग्रामीणों में मचा कोहराम

ETV News 24

वेलवाधार में कार्य नहीं रुकी तो होगी बड़ी आंदोलन : रामचंद्र

ETV News 24

अलग अलग स्थानों पर वीआईपी ने मनाया चौथा स्थापना दिवस

ETV News 24

Leave a Comment