ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

आधी अधूरी योजना के कारण लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत शिवाजीनगर प्रखंड के डुमरा मोहन पंचायत के वार्ड नंबर 9 गनौली में पानी के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं। मुखिया सुनैना देवी ने बताया कि गनौली वार्ड 9 में आधी अधूरी योजना के कारण जहां एक और अधिकतर घरों तक पाइप नहीं पहुंच सका वहीं कहीं पाइप में नल तक नहीं लगाया गया। उन्होंने बताया कि पीएचडी विभाग के द्वारा वार्ड नंबर 9 में नल जल लगाना था। लेकिन आधी अधूरी करके ही छोड़ दिया गया है लगभग एक सौ परिवार ऐसे हैं जिनके यहां नल लगा हुआ है और 50 से 60 घर ऐसे हैं जहां अभी तक नल नहीं लगा है। इसको लेकर के मुखिया सुनैना देवी ने पीएचडी विभाग के अधिकारी को कई बार सूचना दिया ।लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया, उसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी जानकारी दिया गया है, उन्होंने आश्वासन दिया है जल्द सभी लोगों को पानी मिलेगा। वार्ड सदस्य मीना देवी ने बताया कि इस भीषण गर्मी में नहाना तो छोड़िए पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है यहां के लोग दर-दर भटक रहे हैं पानी के लिए वार्ड में अधिकतर चापाकल सूखा पड़ा हुआ है, जिससे मानव और पशु दोनों की परेशानी बढ़ गई है। लोग किसी प्रकार इधर उधर से पानी लाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। मौके पर वार्ड सदस्य मीना देवी, ग्रामीण सुशीला देवी, गौरी देवी अनीता देवी, मुनी देवी, जानकी देवी, सीता देवी, रेखा देवी, बदलू शाह, आनंदी मंडल, अकुलु शाह, राजेन्द्र प्रसाद मंडल, विजय मंडल, सतनारायण मंडल, इत्यादि लोग मौजूद थे।

Related posts

उपहार व पौधे देकर कोरोना को हराने वालों को भेजा गया घर  

ETV News 24

पटना का पहला डिजिटल काम्प्लेक्स होगा ‘नम: एक्सक्लूसिव

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणि मंडल भाजपा ने लदौरा शक्ति केन्द्र के अंर्तगत आनामिका देवी जिला भाजपा नेत्री, विजयशंकर ठाक़ूर मण्डल अध्ययक्ष के नेतृत्व में महाजनसंपर्क अभियान

ETV News 24

Leave a Comment