ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

महामहिम राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयारी पुरी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर में महामहिम राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयारी पुरी कर ली गई है। कल 16 अप्रैल को जिले के रोसड़ा के सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा विद्यालय का रजत जयंती वर्ष के अवसर पर बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का आगमन होने बाले है, जिसको लेकर विद्यालय परिवार की ओर से सभी तैयारी पूरी की गई है, रजत जयंती वर्ष के अवसर पर रविबार दोपहर ग्यारह बजे महामहिम राज्यपाल के हाथों विद्यालय के संस्थापक डॉक्टर रामस्वरूप महतों की प्रतिमा का अनावरण एवं बाल वाटिका का लोकार्पण किया जाएगा, कार्यक्रम को लेकर विद्या भारती बिहार के क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि इतिहास इस बात का साक्षी है कि महापुरुषों का अवतरण धरती पर महान कार्य करने के लिए ही होता है,इसी कड़ी में डॉ रामस्वरूप महतो का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित करने योग्य है जिन्होंने अपनी माता सुंदरी देवी के नाम पर विद्यालय का निर्माण कर जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी को चरितार्थ किया। हम उनके सपनों को पूर्ण करने हेतु कृतसंकल्प हैं। विद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यालय संचालन हेतु हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन ने कहा डॉ रामस्वरूप महतो का जीवन समाज के लिए समर्पित रहा जिनसे आनेवाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलती रहेगी । विद्यालय के प्रधानाचार्य देवानंद दूरदर्शी ने विद्यालय के पच्चीस वर्षों की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी। मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने बताया कि महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के आगमन हेतु सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं जिनमें हैलीपेड, बेरीकेट्स, पंडाल,मंच, विश्राम स्थल आदि शामिल हैं। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी,समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ,रोसरा विधायक वीरेंद्र कुमार, समस्तीपुर विधान पार्षद तरुण चौधरी , बिहार लोक शिक्षा समिति के प्रदेश मंत्री सुबोध कुमार, विद्या भारती के पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप बेतकेकर, बिद्या भारती के क्षत्रिय मंत्री रामअवतार नास्सरिया, सहित अन्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।

Related posts

मसौढ़ी में पत्रकार की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई

ETV News 24

समस्तीपुर में अंधविस्वास का अंधा खेल जाड़ी,12 वर्षीय मृत बच्ची को कब्र से निकाल जिंदा करने की नाकाम कोशिश। प्रि

ETV News 24

मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के क्रम में सुपौल जिले की जीविका दीदियों के साथ किया संवाद

ETV News 24

Leave a Comment