ETV News 24
डेहरीबिहाररोहतास

नव रात्रि में काली पूजा का विशेष महत्व: अरूण शर्मा 

काली मंदिर में बाहर गांव की पूजा 

डेहरी आन सोन रोहतास

शहर व ग्रामीण अंचल के काली मंदिरों में बाहर गांव,काली माई व शायर माई का पूजन  धुम धाम से बुधवार शाम  सम्पन्न हो गया ।

राजपूतान मुहल्ला में काली स्थान से शोभा यात्रा परम्परागत गाजे बाजे के साथ  निकाली गई जो मुहल्ले की यात्रा के उपरांत माँ काली की पूजन ,हवन व प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हो गया ।

मन्दिर समिति के अध्यक्ष मुन्ना सिंह  पूर्व पार्षद संजीत सिंह, बनारसी गुप्ता, सहित मुहल्ले अन्य लोग शामिल थे ।

वही ,काली मंदिर शिवगंज कुटिया में  पूर्व पार्षद जागरुप सिंह, ने मां का पूजन किया। मंदिर को रंग रोगन फुलों से सजाया गया।

मंदिर में नन्हकू,बालदेव, रामनारायण, बमडी़ ,पारस द्वारा नामियां की बाढ़ मईयां भजन पर श्रोता झूम उठे।

इस मौके पर दिनेश सिंह, शक्ति, शालू, मनोज, कन्हैया चौधरी सहित काफी संख्या में महिलाएं पुरुष उपस्थित थे।

वही

मोहन बिगहा में अरूण शर्मा  ने काली मंदिर में पूजन के दौरान कहा  पौराणिक मान्यता है कि मां काली पुजा हिन्दु धर्म में नवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व है।

डा निर्मल कुशवाहा सहित काफी संख्या में महिलाएं पुरुष उपस्थित थे।

Related posts

चोरी की बाइक के साथ तीन युवक गिरफ्तार

ETV News 24

भिन्न-भिन्न गांव के तीन लोगों पर विद्युत ऊर्जा चोरी की प्राथमिकी

ETV News 24

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार लोहाटी द्वारा रेल मंत्री रजत पदक से नई दिल्ली में सम्मानित किया गया

ETV News 24

Leave a Comment