ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कल्याणपुर प्रखंड के बरहेता गांव में संचालित एनिमल वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट के तहत बीते 30 जनवरी को समस्तीपुर आरपीएफ के स्वान दस्ता टीमें पिछले 10 वर्षों से कार्यरत डॉग रानी की मेडिकल अनफिट होने के कारण रानी लिवर कैंसर से जूझ रही थी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड के बरहेता गांव में संचालित एनिमल वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट के तहत बीते 30 जनवरी को समस्तीपुर आरपीएफ के स्वान दस्ता टीमें पिछले 10 वर्षों से कार्यरत डॉग रानी की मेडिकल अनफिट होने के कारण रानी लिवर कैंसर से जूझ रही थी।जिसे सोमवार की सुबह एनिमल वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट बरहेता के द्वारा इलाज के लिए स्थानीय दीक्षा पेट क्लिनिक मैं इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह मौत हो गई वही इस संबंध में एनिमल वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट के उप सचिव साधना देवी व मेंबर मधुबाला देवी ने बताया कि रानी को 14 रोजो तक गहन मेडिकल चिकित्सकों के द्वारा ट्रीटमेंट के द्वारा मेडिसिन पर ही रानी को जीवित रखी गई थी वही मिली जानकारी के अनुसार रेलवे के अपराधी नियंत्रण के लिए रानी 2014 में समस्तीपुर आरपीएफ में कार्यरत थी समस्तीपुर आरपीएफ़्स चेन्नई जाकर ऑल इंडिया सपोर्ट स्वान प्रतियोगिता के ईसीआर में रानी मेटल लॉकर समस्तीपुर आरपीएफ का मान बढ़ाया था वही रानी की मौत सुनते ही समस्तीपुर आरपीएफ के एसआई मनीष कुमार डीके खालको मोहम्मद बशीर खान सहित अन्य आरपीएफ के जवानों ने फोन से रानी की हाल जानने के लिए लोग व्यस्त थे।

Related posts

पहला वोटर हमारे एक वोट में महत्वपूर्ण बदलाव लाने की क्षमता है मैं इस बार पहली बार अपना मत डालूंगा

ETV News 24

करोड़ों की लागत से बनी CMR,गोदाम खंडर में हो रही तब्दील

ETV News 24

वाणी के अनुसार कर्म करने के अनुपम उदाहरण हैं डॉ रामस्वरूप महतो जिन्होंने शिक्षा को समाज के विकास से जोड़ा

ETV News 24

Leave a Comment