ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

समाज को तोड़ने से नही जोड़ने से होता है विकास- विधायक संगीता कुमारी

करगहर/रोहतास

प्रखंड क्षेत्र के बकसड़ा पंचायत के शहर मेदनी गांव मे मंगलवार को रविदास पूजा महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मोहनिया विधान सभा के विधायक संगीता कुमारी ने किया। उनहोने संत शिरोमणी रविदास भगवान के पंक्ति का उच्चारण करते हुए कहा कि… प्रभु जी तुम स्वामी हम दासा,ऐसी भक्ति करै रैदासा । उन्होंने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को तोड़ने से नही जोड़ने से विकास होता है।हमे बाबा भीमराव अंबेडकर व संत शिरोमणी रविदास भगवान के पदचिह्नों पर चलना चाहिए। कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के लिए समाज का एकजुट होना जरूरी है। वही मौके पर मौजूद बकसड़ा पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के उपाध्यक्ष गुलबासो पांडेय ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने मे बेटियों का बहुत बड़ा योगदान है। कार्यक्रम को जात पात से उपर उठकर समाज मे सद्भाव व सकारात्मक सोच को बढ़ाना चाहिए। युवाओं मे सांस्कृतिक कार्यक्रम करने से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। कार्यक्रम मे बिरहा मुकाबला ओमप्रकाश दिवाना व पूजा निगम के गायकी से लोग मंत्रमुग्ध हो गये। श्री संत शिरोमणी रविदास पूजा महोत्सव के सदस्यों द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों का सम्मान पुष्प हार व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रतन भाई व संचालन अजय कुमार सोनी ने किया।मौके पर जिला अध्यक्ष जदयू (अनुसूचित जाति) डोमा राम, बीडीसी प्रतिनिधि शैलेश दूबे, बीडीसी चंदन सिंह, उप मुखिया भीम सिंह, रजनीकांत, रामनरेश राम, लालबहादुर सिंह, रामानंद यादव, धन्नंजय पांडेय उर्फ धनु बाबा सहित कई वार्ड सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम के आयोजक वार्ड सदस्य उमेश राम रहे।

Related posts

शुशांत सिंह राजपूत केस पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई की अनुमति पर लोजपा ने सुप्रीम कोर्ट को दिया धन्यवाद

ETV News 24

एस आई के घर से लाखों रुपए की संपत्ति चोरी

ETV News 24

दूल्हा दुल्हन द्वारा वृक्षारोपण कर की गई नई परंपरा की शुरुआत

ETV News 24

Leave a Comment