ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

नशा विमुक्ति केंद्र का हुआ शुभारंभ, मेयर एवं उप मेयर ने किया उदघाटन

प्रियांशु के साथ अनिल चौधरी की रिपोर्ट

समस्तीपुर:शहर के बाजार समिति रोड मथुरापुर स्थित मुस्कान नशा विमुक्ति सह पुनर्वास केंद्र का हुआ शुभारंभ। मुस्कान नशा विमुक्ति सह पुनर्वास केंद्र का उदघाटन मेयर अनिता राम, उप मेयर राम बालक पासवान, सिविल सर्जन एस के चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया। उदघाटन के उपरांत मेयर अनिता राम ने बताया कि जिले में इस तरह के केंद्र का कमी था, जिसका आज शुभारम्भ हो गया। वहीं सिविल सर्जन एस के चौधरी ने बताया कि वैसे मरीज जिन्हें शराब, गांजा, भांग, नशे कि सुई, टैबलेट, स्मैक, व्हाइटनर, सुलेशन, कफ सिरप एवं किसी भी तरह के नशे से पीड़ित व्यक्ति हैं। वह यहां भर्ती होकर अपना इलाज करा सकते हैं। इतना ही नहीं जो लोग नशे के आदि हैं मुस्कान नशा विमुक्ति सह पुनर्वास केंद्र में एक माह रहकर नशे की आदत से छुटकारा पा सकते हैं। इधर संस्था के व्यवस्थापक तनवीर आलम ने बताया कि हमारे यहां नशा पीड़ित एवं मानसिक रोगियों का इलाज सफलता पूर्वक किया जाता है। इधर तनवीर आलम ने बताया कि मेरे संस्था में मरीजों के लिए कुल 20 सीट उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि संस्था में भर्ती होने का समय सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक सीमित है। उन्होंने बताया कि भर्ती होने के समय मरीज का 2 पास पोर्ट साईज का फोटो एवं अभिभावक का पहचान पत्र / आधार कार्ड का फोटो कॉपी एवं मुखिया / वार्ड पार्षद से सत्यापन कराकर लाना होगा।

Related posts

बूढ़ी गंडक में मिली महिला की शव, सूचना पर पहुंची पुलिस शब को कब्जे में ले अग्रसर कार्रवाई शुरू

ETV News 24

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अजना पंचायत स्थित बांकीपुर गांव वार्ड 15 में विगत 5 अक्टूबर को किसान सुरेंद्र राय पुत्र लालबाबू राय की गोली से भूनकर हत्या के मामले मैं* *पुलिस सक्रिय होते हुए दो को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है

ETV News 24

भाजपा ने किया पत्रक बितरण

ETV News 24

Leave a Comment