ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मुखिया पुत्र मनी सिंह अस्पताल में अचेत अवस्था में पुलिस को फर्ज बयान नहीं मिलने को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर गांव के मुखिया छोटे पुत्र मनी सिंह को मालीनगर हाई स्कूल खेल के मैदान में क्रिकेट मैच में चार की संख्या में बदमाशों ने 6 राउंड गोली चलाई थी, जिसमें 5 राउंड मनी के शरीर में लगी घटना शनिवार की बताई गई है! इस संबंध में थाना अध्यक्ष चंद्र किशोर टुडू ने बताया कि गंभीर जख्मी मनी के फर्द बयान को लेकर थाने से ए एसआई शैलेंद्र कुमार सिंह को मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में भेजा गया था! जहां मनी के अचेता अवस्था में रहने के कारण फर्द बयान नहीं प्राप्त हुआ है! फर्द बयान मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी! वैसे पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है!जगह जगह उनके ठिकानों पर पुलिस बल के साथ रात भर छापेमारी चली, जल्द ही बदमाशों की पहचान कर ली जाएगी! वैसे परिजनों ने बताया कि मनी खतरे से बाहर है मालीनगर गांव पुलिस छावनी में तब्दील देखा गया!

Related posts

स्व.मंटू सिंह स्मृति क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सकरी सुपर किंग ने महाकाल इलेवन को 1 रन से हराकर मैच जीत लिया

ETV News 24

दौड़ेगा भारत तो जीतेगा भारत : उपेन्द्र कुमार कुशवाहा

ETV News 24

सड़क हादसे में बाप बेटे की दर्दनाक मौत, पत्नी की स्थिति नाजुक

ETV News 24

Leave a Comment