ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

समाजसेवी अंकित ने किया पुनीत कार्य/ जरूरतमंद लोगों को बांटे कंबल

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से

*दूसरों की सेवा करना जीबन मे सबसे पुनीत कार्य ————-क्राइम प्रभारी मदनलाल*

*ग्राम प्रधान के ग्राम वासियों के हित में किते गयेश सभी प्रयास सराहनीय प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय ——— कबीर यादव*

करहल मैनपुरी

करहल तहसील क्षेत्र के ग्राम प्रधान श्रीमती ममता देवी गुप्ता की प्रेरणा से प्रधान प्रतिनिधि अंकित गुप्ता ने आज मकर संक्रांति के दिन प्रेरणास्रोत कार्यक्रम आयोजित किया
आज के दिन ग्राम पंचायत गंभीरा के एक सैकड़ा से अधिक जरुरत मन्द ग्रामीणों को ऊनी गर्म कंबल वितरण किए है प्रधान प्रतिनिधि की इस कार्य की ग्रामीणों ने मुक्त कंठ से सराहना की है*

करहल के ग्राम गभीरा के ग्रामीणों ने अपने संबोधन में अब तक के इतिहास में ममता देवी गुप्ता अंकित गुप्ता को जागरूक उदारवादी व्यक्तित्व व दूसरो की सच्चा मददगार सफल एवं अनुकरणीय ग्राम प्रधान बताया है

पुलिस क्राइम प्रभारी मदनलाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल होकर भारत माता की जय के उद्घोष के साथ कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया है उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गरीबों दुखियों पीड़ितों असहयोग की सेवा करना हम सब का नैतिक दायित्व है ग्राम प्रधान ने ऐसे आयोजन को आयोजित कर सराहनीय कार्य किया है हम सभी को उनके ऐसे कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए

प्रधान प्रतिनिधि अंकित गुप्ता कबीर यादव अशोक गुप्ता आदि ने मुख्य अतिथि पुलिस क्राइम प्रभारी मदनलाल को फूल मालाएं शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया है*

*इस दौरान ग्राम के तमाम बुजुर्गों को भी फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित भी किया गया है जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया

इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अशोक गुप्ता कबीर यादव रविंद्र यादव कृष्णानंद राजीव राजबहादुर राजपूत वीरेंद्र नाथ बबलू रोहित कुमार सूरज पाल सिंह जगपाल सिंह गोल्डी राजीव कुमार इंदल सिंह जाटव उमाकांत यादव अजमेर सिह लज्जाराम मंशाराम आदि मौजूद दिखे

Related posts

मैनपुरी ,करहल ,औछा कस्बा मे निकला कैन्डिल जुलूस ,दरिन्दो को फाँसी की उठी माँग

ETV News 24

पराली को लेकर करहल क्षेत्र में हुई मुनादी / हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन किया रवाना

ETV News 24

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा पूर्ण लाॅक डाउन लगाने की बातो को पूरी तरह किया खारिज

ETV News 24

Leave a Comment