ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जांच शुरू/करहल के तालाब भूमि कब्जा का मामला

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से

करहल मैनपुरी

*नगर पंचायत करहल के ईदगाह स्थल के पास तालाब की जमीन पर अवैध कब्जे के मामले ने पकड़ा तूल*

*प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर अवैध कब्जे की शिकायत की जांच करने करहल के ईदगाह के पास पहुंची टीम*

*टीम में उप जिलाधिकारी गोपाल शर्मा तहसीलदार अभय राज पांडेय नायब तहसीलदार अवनीश कुमार नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी प्रभात रंजन यादव आदि तमाम अधिकारियों ने ईदगाह स्थल के पास पर पहुंच किया निरीक्षण*

*सरकारी अभिलेखों व नक्शा इत्यादि के आधार पर शुरू की जांच*

*बताते चलें कि करहल के चेयरमैन प्रतिनिधि संजीव यादव ने प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नगर पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा करने की है शिकायत /नगर निवासी आजम खान पर कब्जा करने का लगाया है आरोप*

*नगर पंचायत के तालाब की गाटा संख्या 1838 एवं 1872 में दर्ज लगभग 40 बीघा जमीन पर कब्जा कर मैरिज होम बनाने दुकाने बनाने एवं नोटरी के आधार पर फर्जी तरीके से जमीन बेच देने का भी शिकायत पत्र में लगाया आरोप*

*उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा बोले — जाॅच की जा रही है , अबैध कब्जा पाया गया तो कब्जा हटाया जायेगा*

Related posts

Adopt a self-regulation model for tech industries

admin

अधर्म का नाश के लिये अबतरित होते हैं भगबान

ETV News 24

सफाई कर्मचारी के लापरवाही के कारण नही हो पा रही नालियो की सफाई

ETV News 24

Leave a Comment