ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

चकमेहसी थाना परिसर में आमरण अनशन पर बैठे हित लाल राय अंचलाधिकारी के आश्वासन बाद अपराहन में अनशन टूटा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना क्षेत्र के कुढ़वा गांव के स्वर्गीय मकसूदन राय के पुत्र हित लाल राय पूरे परिवार के साथ अपनी खतियान ई जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा को लेकर अपनी मांगों के साथ थाना परिसर में आमरण अनशन पर बैठे। पीड़ित परिवार का कहना था कि स्थानीय पुलिस की मदद से गांव के ही स्वर्गीय राममिलन राय के पुत्र रामचंद्र राय, लक्ष्मी राय मेरे खेत में लगी तोरी की फसल विगत 4 नवंबर को काट लिए। जबरन फसल काटने को लेकर मैंने थाने में त्वरित कार्रवाई करते हुए आवेदन दिया स्थानीय पुलिस ने मेरी आवेदन पर 17 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज की पुनः जब मैं अपने खेत में गेहूं की फसल लगाया तो आरोपियों ने बलपूर्वक 18 नवंबर को मेरी लगाई फसल को जोत लिया । थानाध्यक्ष फसल बर्बादी को लेकर आवेदन दिया पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की क्यों का मन बढ़ता गया मेरे हौज मैं आरोपियों ने रिंग गिरा दिया । पुलिस द्वारा न्याय नहीं मिलने पर पूर्व मेरे द्वारा दिए गए सूचना के आलोक में हम सपरिवार न्याय को लेकर थाना परिसर में अनशन पर बैठ गए। सूचना पर पहुंची अंचलाधिकारी कमलेश कुमार ने अनशन कारियों को समझाते हुए कहा कि आपका मामला टाइटल सूट में चल रहा है न्यायालय के आदेश की प्रतीक्षा करें तब जाकर अनशन टूटा।

Related posts

होली मिलन समारोह में शामिल हुये मुख्यमंत्री

ETV News 24

समस्तीपुर में निजीकरण के विरोध में राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का आज दूसरा दिन है

ETV News 24

गरीबों को आर्थिक मदद के लिए आगे आया जीविका

ETV News 24

Leave a Comment