ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

आलू पाला की चपेट में किसान मायूस

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर छोटे-छोटे किसानों के खेतों में लगी आलू की फसल पर पाला गिरने से आलू की फसल मूर्छित हो रही है। सोमनाहा गांव के प्रगतिशील कृषक अजना गांव में अपनी निजी जमीन पर आलू की खेती किए हुए हैं मंगलवार को सवेरे आकर जब खेत का मुआयना किया पति-पत्नी दोनों आलू की तरह मूर्छित होने लगे। पीड़ित किसान विपन महतो ने बताया कि मेरे पैतृक गांव सोमनाहा में भी 40% छोटे-मोटे किसानों के खेतों में लगी आलू की फसल पाला की चपेट में आ गई है सभी किसानों से बचाने को लेकर दवा का छिड़काव कर रहे हैं भगवान जाने फसल बचती है या नहीं। मंगलवार को में अदनान स्थित निजी जमीन पर लगे फसल की भी छिड़काव की है। फुलहारा गांव के किसान प्रभात कुमार सिंह गोपाल सिंह कल्याणपुर गांव के राम श्रेष्ठ दिवाकर तीरा के उमेश चौधरी दीपक ठाकुर कोयला कुंड गांव के पप्पू सिंह मोहम्मदाबाद के भिखारी राय बांकीपुर के मिंटू राय मंजिल मुबारक गांव के मिंटू सिंह संहित ने गांव के कई किसानों ने बताया कि पाला का प्रकोप विगत 2 दिनों से काफी बढ़ गया है आलू की फसल प्रभावित हो रही है।

Related posts

समस्तीपुर के चार प्रखंड प्रमुखों और उप प्रमुखों ने समर्थकों संग ली जन सुराज की सदस्यता

ETV News 24

333 पशु चोकर का दाम आकाश छूआ , किसानों में आक्रोश विक्रेता मनमानी रेट से बेच रहे वजन कम

ETV News 24

नरेंद्र मोदी, व उत्तर प्रेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिहार के सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन

ETV News 24

Leave a Comment