ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

विनय तिवारी बने समस्तीपुर के नये SP, सुशांत सिंह केस के दौरान काफी चर्चा में आये थे

 

प्रियांशु के साथ अनिल चौधरी की रिपोर्ट

बिहार में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों पटना एसएसपी के पद पर बने रहेंगे. वही समस्तीपुर समेत कई जिले के SP बदल दिये गये है. गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

मद्य निषेध एसपी विनय तिवारी को समस्तीपुर एसपी, समस्तीपुर एसपी हृदयकांत को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 2 डिहरी का समादेष्टा बनाया गया है. बता दे कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में विनय तिवारी को जांच के लिए बिहार के मुंबई भी भेजा गया था, उस समय वे काफी चर्चा में रहे थे.आनंद कुमार को भागलपुर का एसएसपी, मोतिहारी के एसपी कुमार आशीष को मुजफ्फरपुर रेल एसपी, भोजपुर के एसपी संजय सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता का पुलिस अधीक्षक, बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक निरीक्षण पटना, नवादा एसपी गौरव मंगला को सारण का एसपी . सारण एसपी संतोष कुमार को एसटीएफ का एसपी, औरंगाबाद के एसपी कांतेश मिश्रा को पूर्वी चंपारण का एसपी, मद्य निषेध एसपी विनय तिवारी को समस्तीपुर एसपी, समस्तीपुर एसपी हृदयकांत को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 2 डिहरी का समादेष्टा बनाया गया हैवहीं, भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को गोपालगंज का एसपी, विनीत कुमार को रोहतास एसपी, सिटी एसपी पटना अंबरीष राहुल को नवादा का एसपी, नगर पुलिस अधीक्षक पटना प्रमोद कुमार यादव को भोजपुर एसपी,ए एसपी निगरानी मोहम्मद कासिम को अरवल का एसपी, अपर पुलिस अधीक्षक गया मनीष कुमार को पुलिस अधीक्षक बक्सर, अपर पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई अमृत शेखर ठाकुर को रेल एसपी पटना, अपर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा को पुलिस अधीक्षक कैमूर के पद पर पदस्थापित किया गया है।

Related posts

कृषि वैज्ञानिकों को अवार्ड से नवाजा गया

ETV News 24

डकहा बीमारी से गाय की मौत, 3 सदस्य की टीम ने की जांच

ETV News 24

एक तरफ सरकार जमीनी विवाद खत्म करने में लगी है,दूसरी तरफ विवाद बढ़ रहा है

ETV News 24

Leave a Comment