ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अनुरक्षक को स्थाई करो

*अनुरक्षक को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दो।*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

मनरेगा भवन चकोठी मठ कानू विशनपुर खानपुर मे बिहार राज्य अनुरक्षक संघ की बैठक कि गई जिसकी अध्यक्षता राजा बाबु ने किया व संचालनद अशोक कुमार झा ने किया |मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार कुशवाहा बिहार राज्य अनुरक्षकसंघ समस्तीपुर मौजुद रहे । प्रवेक्षक विष्णुदेव महतो जिलासचिव बिहार राज्य अनुरक्षकसंघ समस्तीपुर मौजुद रहे।1नल जल योजना मे बहाल अनुरक्षक को स्थाई किया जाय |2 नल जल योजना मे बहाल अनुरक्षक को वेतन का भूगतान किया जाय |3 नल जल योजना मे व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाय |4 नल जल योजना के लाभुभोको से 30 रुपया प्रती माह की वसुली कराई जाय |5नल जल योजना के अनुरक्षक का वेतन का भूगतान अनुरक्षक के प्रशनल (स्वय ) बैंक खाता पर भूगतान कराई जाय। 6नल जल योजना केअनुरक्षक को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाय।7अनुरक्षक रिना देवी से छेड़खानी, मारपीट करने वाले को गिरफ्तार किया जाय। 8रिना देवी को नल जल योजना के पानी टंकी का चाभी दिलवाई जाय ।प्रखण्ड सम्मेलन में जिला मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार ठाकुर, जिला महासचिव दीपक कुमार सिंह, अर्जुन कुमार दास, बलवीर कुमार सिंह, संजीव कुमार चौधरी, सुरेश पासवान, राजेश राम, राजकुमार राम, राम प्रसाद महतो, धनजय कुमार सिंह, सौरभ आनंद, अजीत कुमार महतो, मनोज कुमार महतो, बैजनाथ चौधरी, नंदकेश राम, चंदन कुमार, अमित कुमार, रंजीत राम, रामकुमार,,आदि मौजूद रहे।

Related posts

नल जल योजना में अनियमितता को लेकर 02 वार्ड सदस्यों पर मुकदमा दर्ज करने हेतु पंचायत सचिव ने किया अनुशंसा

ETV News 24

ताजपुर में ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन

ETV News 24

ताजपुर वासी “बेहतर ताजपुर बनाने मे योगदान दे ,- सुरेन्द्र

ETV News 24

Leave a Comment