ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

विवाह भवन व्यवसाई व टेंट कारोबारी मनोहर हत्याकांड का अपराधी हुआ गिरफ्तार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर कबाड़ी गोदाम के पास रात हुए मैरिज हॉल संचालक मनोहर कुमार सिन्हा ऊर्फ सोना की हुई हत्या मामले का शनिवार को खुलासा कर दिया। पुलिस के द्वारा इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से एक देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल सेट भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलौथ वार्ड नंबर 7 निवासी गणेश राय के पुत्र अमित कुमार उर्फ छोटे सरकार एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत वार्ड नंबर 6 निवासी राधेश्याम राय के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार अमित कुमार और छोटे सरकार का पहले से ही अपराधिक इतिहास रहा है और उसके ऊपर मुसरीघरारी थाना में कई मामले पहले से दर्ज हैं। इस बाबत शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय समस्तीपुर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने बताया कि मृतक की पत्नी रिचा कुमारी के फर्द बयान के आधार पर मुफस्सिल थाना में थाना कांड संख्या 556/22 दर्ज किया गया है। घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी व मामले के उद्भेदन के लिए उनके निर्देश पर एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। जिसके बाद एसआईटी टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए अमित कुमार और छोटे सरकार को एक देसी पिस्टल के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार विस्तृत पूछताछ में उसने घटना में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य सहयोगियों के बारे में बताया है। उसकी निशानदेही पर उसके एक अन्य सहयोगी सुजीत कुमार को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पिस्टल बरामदगी में अलग से मामला दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है। एसआईटी टीम में सदर डीएसपी मो० एसएच फखरी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष पीके मिश्रा, मुफ्फसिल थाना के एसआई आनंद कुमार कश्यप, एसआई केसी भारती, पीएसआई छोटेलाल सिंह वह अन्य शामिल थे।

Related posts

सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष ने मंत्री व सांसद से मिल किया ध्यानाकृष्ट

ETV News 24

ग्रामीण क्षेत्रों के लोग कोविड टीकाकरण में बढ़ चढ़ कर ले रहे हिस्सा

ETV News 24

अनाज देने का निर्णय सराहनीय कदम

ETV News 24

Leave a Comment