ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

करहल में प्रशासन हुआ सक्रिय/ हटाए गए होडिंग बैनर

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से
करहल मैनपुरी

*मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन का चला चाबुक*

*कस्वा करहल में उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा के नेतृत्व में तहसीलदार अभय राज पांडे अधिशासी अधिकारी प्रभात रंजन यादव थाना प्रभारी कुशल पाल सिंह ने नगर के तमाम स्थानों पर लगे होर्डिंग बैनर पोस्टर को निकाय कर्मचारियों के सहयोग से हटवाये*

*निकाय चुनाव के पोस्टर बैनर हटने से दावेदारों में दिखी बेचैनी/सार्वजनिक स्थानों विद्युत पोलों घरों आवास के बाहर लगे होल्डिंग बैनर पोस्टर पर हटाने को प्रशासन हुआ सक्रिय*

*करहल की तहसील मुख्यालय के बाहर नगर पंचायत तिराहा सुभाष गेट सब्जी मंडी चूना वाली गली किशनी चौराहा आदि स्थानों पर पोस्टर बैनर हटवाते दिखे अधिकारीगण*

*गली मोहल्लों में भी चलेगा पोस्टर बैनर होर्डिंग हटाए जाने का अभियान*

*उप जिला अधिकारी गोपाल शर्मा ने स्पष्ट किया है कि जनपद मैनपुरी में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है इसलिए सभी लोग चुनाव आचार संहिता के नियमों का पालन करें चुनाव से संबंधित कोई भी पोस्टर बैनर लगाना प्रतिबंधित है ऐसे में गली मुहल्लो सड़कों आदि पर लगाये गये बैनर पोस्टरों को तत्काल आज ही हटाए अन्यथा उन्हें जब्त कर लिया जाएगा चुनाव आचार संहिता का पालन ना करने पर पोस्टर बैनर मे लिखें नामों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

Related posts

थाने में नहीं हुई कार्रवाई तो हिंदू महासभा पहुंची एसपी देहात

ETV News 24

लोक गायन एवं पौधारोपण व प्रतिभागियों को काॅलेज समिति ने किया सम्मानित

ETV News 24

योगी जी मेरी मदद करो ” परेशान शहीद सैनिक के पिता ने लगाई गुहार

ETV News 24

Leave a Comment