ETV News 24
बिहारशेखपुरा

शेखोपुरसराय केतारी की मिठास शेखपुरा जिले के लोगो को नहीं मिल सकेगा

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत किसान बड़े पैमाने पर ईख का उत्पादन करते थे ,लेकिन सरकार की उदासीनता के वजह से धीरे-धीरे ईख की खेती सिमटती जा रही है। किसानों की शिकायत है कि ईख से मीठा और गुड़ बनाकर बाजारों में बेचा जाता था, लेकिन अब उसकी मांग भी कम हो गई है जिसके कारण किसान अब ईख की खेती करना धीरे-धीरे छोड़ रहे हैं, दूसरी तरफ किसानों की शिकायत है कि राज्य सरकार द्वारा ईख उत्पादकों को कोई मदद नहीं दिया जा रहा है, इसलिए ईख की खेती अब घाटे की हो गई है। किसान अब ईख उत्पादन की जगह अन्य फसल लगा रहे हैं। किसानों ने कहा कि पहले शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के कई गांव में कई एकड़ जमीन में ईख की खेती होती थी, लेकिन अब यह धीरे-धीरे सिमट गया है अगर सरकार की उदासीनता इसी तरह रहा तो शेखोपुरसराय की मिठास शेखपुरा जिले के लोगो को नही मिल सकेगा।

Related posts

चौपाल लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया

ETV News 24

समस्तीपुर:-एसपी के निर्देश पर चला सर्च अभियान, 50 वारंटी किए गए गिरफ्तार

ETV News 24

पुटपाथी दुकानदारों को उजाड़ने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था करे प्रशासन- माले

ETV News 24

Leave a Comment