ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

पराली जलाई तो होगी कड़ी कार्यवाही

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से

करहल मैनपुरी

*करहल तहसील क्षेत्र के उप जिला अधिकारी गोपाल शर्मा ने एक बार फिर सभी किसानों एवं काश्तकारों को आगाह किया है कि वह पराली बिल्कुल ही ना जलाएं:—-
करहल तहसील क्षेत्र की तमाम ग्रामों में निरीक्षण करने के बाद सभी किसानों काश्तकारों को निर्देशित किया है कि खेत खलियान एवं खाली स्थान पर पराली जलाना शासन द्वारा प्रतिबंधित है कोई भी किसान पराली इत्यादि ना जलाएं , सभी ग्राम पंचायतों में पराली ना जलाए जाने हेतु मुनादी कराई जा चुकी है किसानों काश्तकारों को जागरूक किया गया है इसलिए सभी किसान एवं काश्तकार नियम कानून का पालन करते हुए पराली को ना जलाएं फिर भी यदि किसान काश्तकार पराली को लेकर नियम उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ नोटिस देकर जुर्माना वसूला जाएगा पुनरावृत्ति करने पर कड़ी कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी

Related posts

Trump hails rival Joe Biden’s ‘incredible comeback’ after Super Tuesday polls

admin

अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड पीडब्ल्यूडी व टीम ने आखिर क्यों अटका रखी है नगर पालिका लहरपुर की जांच

ETV News 24

छात्र /छात्राओं ने दामोदर रमा एकादशी पर दीप सज्जा व दीपदान का किया आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment