ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बढ़ती महंगाई के बावजूद धनतेरस पर बाजार में पैर रखने का जग नही

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले मे धनतेरस पर सोने चांदी, इलेक्ट्रॉनिक सामान व वर्तन की खूब हुई खरीदारी!
बाजारों मे उमरी लोगो की भीड़ से भरी रही समस्तीपुर बाजार, धनतेरस के साथ साथ पांच दिवसीय ज्योति पर्व भी शुरू हो गया हैं, बाजार में भी जमकर खरीदारी हो रही,धनतेरस को लेकर बाजार में सुबह से ही लोगों का आना जाना सुरु हो गई। आसमान छूती महंगाई के बावजूद लोगों ने जमकर खरीदारी किया, सोना चांदी,इलेक्ट्रॉनिक से लेकर बाइक एजेंसियों पर सुबह से ही लोगो की भीड़ देखने को मिला।स्वर्ण व्यवसाय संघ के अध्यक्ष चन्दन प्रसाद ने बताया कि बाजार पर महंगाई का असर दिखा है। बावजूद इसबार अन्य वर्षों से अच्छा कारोबार होता दिख रहा है। वहीं पवन पोद्दार ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक बाजार में रौनक दिखाई दे रही है। एक अनुमान के अनुसार करीब एक करोड़ रुपये का कारोबार रहा।पिछले वर्षो के तुलना ने इसबार कारोबार बहुत बेहतरीन है। तकरीबन दो डेढ़ करोड़ रुपये का कारोबार ऑटोमोबाइल का रहा। बजाज बाइक के राकेश सिंह ने बताया कि शोरूम पिछले एक महीनों से बाइक की बुकिंग ग्राहकों द्वारा कराई जा रही थी। सबसे ज्यादा डिमांड लो मॉडल के बजट सेगमेंट बाइक की थी। सबसे ज्यादा इस बार लोगों की भीड़ बर्तन दुकानों व इलेक्ट्रॉनिक के दुकानों पर देखी गई।शहर में इलेक्ट्रॉनिक समानों के लिए आदित्य विजन ने बताया कि इस बार लोगों ने अपने बजट को देखते हुए ही खरीदारी की है सबसे ज्यादा मिक्सर ग्रांडर, वाशिंग मशीन व एलईडी टीवी की खरीदारी ग्राहकों के द्वारा किया गया!

Related posts

समस्तीपुर सदर अस्पताल की सुरक्षा को बॉउंड्री वाल होगी दुरुस्त

ETV News 24

फरार वारंटी गिरफ्तार

ETV News 24

गिरफ्तारी की मांग को लेकर विभिन्न संगठनो के लोगो ने निकाला कैंडल मार्च

ETV News 24

Leave a Comment