ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

विपन्नता प्रगति में बाधक नहीं बनेगी – शिवकिशोर राय । ग्रामीण प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन आवश्यक। ‘विनय’ के सपनों को मिली नई उड़ान

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

विपन्नता प्रगति में बाधक नहीं बनेगी – शिवकिशोर राय । ग्रामीण प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन आवश्यक। ‘विनय’ के सपनों को मिली नई उड़ान । आज भी आईआईटी की महत्ता सर्वोपरि। उक्त बातें होली मेरी इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन प्रख्यात शिक्षाविद् शिवकिशोर राय ने समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के गोबरसिट्ठा ग्रामवासी मदन राम के पुत्र विनय कुमार को आईआईटी रुड़की के केमिकल्स ब्रांच में प्रवेश के लिए अपेक्षित राशि प्रदान करते हुए कहीं। आगे श्री राय ने कहा कि ग्रामीण परिवेश से इस तरह की शैक्षिक उपलब्धि अपने आप में विरल है । साथ ही उन्होंने विनय कुमार को एक नए लैपटॉप खरीद कर देने का वचन देते हुए कहा कि इसकी उच्च शिक्षा जारी रखने में आर्थिक कठिनाइयों को कभी बाधा नहीं बनने दिया जायेगा । स्कूली शिक्षा के क्रम में वर्ग 1 से 10 तक विनय कुमार के शिक्षक रहे कमलेश प्रसाद राय ने अपने इस शिष्य की ऐतिहासिक उपलब्धि अपार हर्ष व्यक्त किया। आगे उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि किसी भी गुरू के लिए सर्वाधिक आनंद का क्षण तब होता है जब उसका शिष्य अपने शिक्षक से बड़ा मुकाम हासिल करता है । साथ ही कमलेश प्रसाद ने होली मेरी इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन प्रख्यात शिक्षाविद् शिवकिशोर राय एवं पूरे स्कूल परिवार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल द्वारा इस प्रकार सामाजिक दायित्व का निर्वहन अपने आप में एक अनूठा उदाहरण है । मौके पर आईआईटी में प्रवेश पाने वाले छात्र विनय कुमार ने अपने माता-पिता तथा शिक्षकों के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा कि बिना किसी कोचिंग में गए मैंने सेल्फ स्टडी के बल पर ही यह मुकाम हासिल किया है । इसे आगे भी जारी रखूंगा । मौके पर शशिभूषण कुमार,रतन राम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे । विदित हो कि विनय कुमार को शिवकिशोर राय द्वारा आईआईटी रुड़की में प्रवेश के लिए जमा की जाने वाली पहली किस्त के रूप ने 37500/ रुपए का चेक प्रदान किया गया ।

Related posts

पिकअप वाहन की ठोकर से साइकिल सवार गंभीर रेफर

ETV News 24

वार्ड में फॉगिंग का कार्य किया गया निजी क्लिनिक के माध्यम

ETV News 24

5690 टेस्ट के लक्ष्य के सापेक्ष में रोहतास में हुए 4656 लोगों के कोविड टेस्ट

ETV News 24

Leave a Comment