ETV News 24
Other

बेरोजगारी के मुद्दे पर रालोसपा ने लगाई मानव कतार

तिलौथू (रोहतास)

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के आह्वान पर बेरोजगारी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिले के सभी प्रखंडों में स्थित सरकारी विद्यालयों के सामने मानव श्रृंखला बनायी। शहर में हाई स्कूल चौखंडी पथ के सामने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर के नेतृत्व में मानव श्रृंखला बनाई गई। कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित मानव श्रृंखला में नेताओं ने कहा कि हमें चाहिए शिक्षा, रोजगार। इसके लिए मानव कतारें लगाई गई। रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने 1967 में शिक्षा मंत्री रहते समाज के गरीब बच्चों को पहली कक्षा से मैट्रिक तक फीस माफ करके गरीब-गुरबों के बच्चे को स्कूल में दाखिला कराने का काम किया था। सूबे में शिक्षा के गुणवत्ता में इतनी गिरावट आई है कि अब नहीं लगता कि गरीबों के बच्चे पढ़ पाएंगे। इसी को ले रालोसपा ने समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे हुए लोगों के नौनिहाल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए कर्पूरी जयंती पर यह कार्यक्रम आयोजित की। सूबे में बेरोजगारों की तादाद बढ़ती जा रही है, रोजगार नहीं मिल रहा है। बेरोजगारों को रोजगार के सवाल पर मानव श्रृंखला बनाई गई। वहीं सदर प्रखंड के धनकाढ़ा मध्य विद्यालय के सामने रालोसपा कार्यकर्ताओं ने कतार लगा विरोध जताया। शिक्षा में सुधार के लिए आवाज बुलंद की। शहर के अलावे जिले के सभी प्रखंडों में स्थित विद्यालयों के सामने रालोसपा कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनायी।इस अवसर पर तिलौथू प्रखंड के प्रमुख कपिल कुमार ने भी अपने समर्थकों के साथ काफी संख्या में सामिल हुए।

Related posts

अब्दुल क्यूम अंसारी की मनी पुण्यतिथि

admin

सूचना भवन सभागार में बूथ एप्प को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की गयी

ETV NEWS 24

होली पर्व को लेकर शांति समिति के सदस्यों की बैठक आहूत की गई

admin

Leave a Comment