ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

विटामिन एंजल और प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के तत्वाधान में ज्ञानदा सेंट्रल स्कूल वैनी पूसा समस्तीपुर के सभागार में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर सह विटामिन ए की गोली का वितरण

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

211 बच्चों के बीच सुबह 8:00 बजे से किया गया| सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी पूसा समस्तीपुर की शिक्षिका समाज सेविका सह स्काउट गाइड कैप्टन सुश्री अमृता कुमारी के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार एनजीओ संघ के सचिव संजय कुमार बबलू ने किया| कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव श्री अमित कुमार वर्मा ने बच्चों के पोषण के लिए विटामिन ए की आवश्यकता के बारे में विस्तार से बताते हुए समस्तीपुर जिले के प्रत्येक बच्चों को विटामिन ए की खुराक देने के लिए सामाजिक संगठनों से आगे आने काआह्वान किया| सुश्री अमृता कुमारी ने कहा कि बच्चे राष्ट्र के भविष्य हैं इनको मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाने के लिए विटामिन ए की आवश्यकता है| मेरी कोशिश रहेगी विद्यालय के छुट्टी के समय ज्यादा से ज्यादा बच्चों को लाभान्वित कराने का प्रयास करें| विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंदन कुमार ने विटामिन एंजल के प्रति आभार प्रकट करते हुए सबो का स्वागत किया| बताते चलें कि विटामिन ए के साथ बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली भी दी गई और आज से समस्तीपुर जिले में विटामिन ए गोली वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई|

Related posts

कुढवा पंचायत के गुलाव टोल सिंधिया गांव में सड़क पर पशु बांध ने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में चार लोग जख्मी हो गया

ETV News 24

14 दिसम्बर’ “राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस

ETV News 24

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के ध्रुवगामा पंचायत के 6 पट्टी निवासी पूर्व उप डाकपाल सह पैक्सअध्यक्ष 95 वर्षीय चंद्रदेव प्रसाद सिंह की आकस्मिक निधन हो जाने से पूरे क्षेत्र में मातम फैल गया

ETV News 24

Leave a Comment