ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

कन्याओं एवं लांगुर वीर को कराए गए भोजन/ नौवीं के अंतिम दिन दिखी मंदिरों में भीड़

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से

मैनपुरी

नवरात्रि के अंतिम दिन आज मंगलवार को घरों एवं देवी मंदिरों में श्रद्धा भक्ति का अनूठा नजारा नजर आया घरों में ही नहीं अपितु मंदिरों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंच शक्ति स्वरूपा मां जगदंबा की विशेष पूजा अर्चना की एवं कन्याओं को भोजन करा कर पुण्य हासिल किया जनपद के घिरोर कुरावली किशनी कुसमरा बेवर भोगांव आदि स्थानों पर सुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर दिखा
मैनपुरी शहर के सुप्रसिद्ध देवी मंदिर शीतला धाम में भी अलग सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हुआ जय जयकारों के साथ श्रद्धालु नेजा झंडा लेकर मंदिर की ओर कूच करते नजर आए वहीं दूसरी ओर करहल कस्बा के शीतला देवी मंदिर बन खंडेश्वर मंदिर दुर्गा देवी मंदिर मोहल्ला काजी स्थित श्री शिव मंदिर लक्ष्मी नारायण मंदिर आदि देवालय में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की खूब भीड़ रही घर-घर में कन्याओं को भोजन कराया गया
करहल के मौहल्ला भटेला स्थित श्री दुर्गा पूजा महोत्सव में पूर्व चेयरमैन संजीव यादव एवं उनकी धर्मपत्नी चेयरमैन श्रीमती सेवन यादव ने पहुंच पूजा अर्चना की और बड़ी संख्या में कन्याओं को भोजन करा कर दान दक्षिणा दी एवं आशीर्वाद प्राप्त किया
करहल के मोहल्ला काजी स्थित नंद भवन पर नवरात्रि के अंतिम दिन देवी स्वरूप कन्या एवं लांगुर वीर को भोजन किया गया घरों में प्रवेश करने पर कन्याओं एवं लांगुर वीर को चरण धोकर उन्हें आसन पर बैठाया गया सभी कन्याओं को घर के सदस्यों ने भोजन कराया एवं उन्हें दान दक्षिणा देकर उनसे आशीर्वाद लिया गया इस दौरान पूर्व सभासद नंदकिशोर वर्मा रामकिशोर वर्मा अलका सोलंकी पूर्व सभासद सुमन कुमारी वर्मा आयुषी वर्मा आराध्य वर्मा रजत वर्मा आदि तमाम लोगों ने कन्याओं लांगुर वीर से आशीर्वाद लेते नजर आए
करहल की शिव मंदिर पर आयोजित गणपति पूजा महोत्सव में आज नवरात्रि के अंतिम दिन माता रानी का हवन संपन्न हुआ जिसमें यज्ञ आचार्य पंडित पवन शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन कुंड में आहुतियां प्रदान की

Related posts

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सीतापुर द्वारा शिक्षक समस्याओं पर मीटिंग आयोजित की और वित्त एवं लेखाधिकारी सीतापुर को भेंट की पत्रिका

ETV News 24

तिनकोनियाँ पार्क के सामने A I M I M द्वारा चीन राष्ट्रपति पुतला फूका

ETV News 24

रक्षाबंधन के अगले दिन से गायब संवाददाता रोहित श्रीवास्तव इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में हुआ निधन

ETV News 24

Leave a Comment