ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

अधर्म का नाश के लिये अबतरित होते हैं भगबान

करहल मैनपुरी

बरनाहल क्षेत्र के गांव मुरादपुर स्थित प्राचीन मंदिर राधा कृष्ण संत शाला पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथावाचक वंशी कृष्ण पाठक जी महाराज ने कहा पृथ्वी पर जब-जब अनैतिक, अधर्म, असत्य, हिंसा, पाप, नारी मर्यादा का उल्लंघन अपने चरम पर पहुंचता है, तब इस अत्याचार और अत्याचारी, दुराचारी को नष्ट करने के लिए स्वयं भगवान अवतरित होते हैं। राक्षसों के आतंक से चारों और मानवता कर आने लगी तब त्रेता युग में भगवान राम, द्वापर युग में कृष्ण ने अवतार लिया। उन्होंने कहा ईश्वर ने हम सभी को एक उद्देश्य के साथ धरती पर भेजा है। लेकिन सांसारिक सुखों की पूर्ति में मानव इस कदर व्यस्त हो गया कि जन्म के उद्देश्य को भूल ही चुका है। वर्तमान समय में मनुष्य की इच्छाएं असीमित हो चुकी हैं। एक इच्छा पूर्ति होती है तो दूसरी स्वत ही जन्म ले लेती है। इसलिए वर्तमान समय में मनुष्य को अच्छे और बुरे का ज्ञान नहीं रहा है। यही वजह है कि समाज पतन की ओर अग्रसर हो रहा है। हम सभी का दायित्व है अपने बच्चों और युवा पीढ़ी को रामायण महाभारत गीता का अध्ययन कराएं। इस मौके पर समाजसेवी प्रियांक यादव, अनी यादव, आलोक कुमार, पुष्पलता, गौरव यादव, सिंटू, रामनरेश यादव, ओमपाल सिंह, राहुल, अवनीश, संजू यादव, आदि।

Related posts

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सीतापुर ने 10 सूत्रीय मांगो को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ETV News 24

मैनपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,अवैध शराब का जखीरा बरामद

ETV News 24

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव नें किया ट्वीट अब यूपी मे आवाज उठाना हुआ दुश्वार

ETV News 24

Leave a Comment