ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

कस्वा भोगांव में धूमधाम के साथ निकाली भगवान शिव जी की बारात, एसडीएम ने आरती उतारकर किया शुभारंभ

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से

मैनपुरी

जनपद मैनपुरी मैं भगवान शंकर जी की बारात को लेकर खासा उत्साह दिखा है कस्बा के जनपद के तमाम कस्बों करहल भोगांव कुसमरा आदि में भगवान शंकर जी की बारात धूमधाम के साथ निकाली गई

कस्बा भोगांव में श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे पुरानी आलूमंडी से भगवान शिव जी की बारात प्रारंभ हुई, जिसमे बैंड बाजों के साथ आकर्षक झांकियां और भगवान शिव के साथ साथ रहने वाले भूत प्रेत आदि के स्वरूप बारात में शामिल हुए, बारात में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम भोगांव सुश्री अंजली सिंह व रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार दुबे एडवोकेट ने आरती उतारकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया, युवा भाजपा नेता हर्ष दुबे ने एसडीएम सुश्री अंजली सिंह को जय श्रीराम नाम का पटका पहनाकर स्वागत किया, शिव जी की शोभायात्रा पुरानी आलूमण्डी से शुरू होकर मन्दिर दाऊ जी महाराज, पुलिया वाली मस्जिद, सब्जी मंडी चौराहा, जामा मस्जिद, जैन मंदिर, पीपल मंडी, दरगाह बाला पीर, पुराना अस्पताल, थाना कोतवाली होती हुई घंटाघर पहुंचकर देर रात समाप्त हुई,

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के संरक्षक सुरेन्द्र बाबू शुक्ला, गिरजाशंकर वर्मा, बाबूराम पाल, अप्पू अंसारी, महामंत्री नृपेंद्र शर्मा, दिवाकर पांडेय, मुकेश अग्निहोत्री, रमेशचंद्र शर्मा, राजेश शाक्य, राहुल पांडेय, सुधांशु मिश्रा, प्रवीन सनातनी, एसके शर्मा सनातनी, सागर लोनिया चौहान सनातनी, अभिषेक मिश्रा, कौशल मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर कस्बा करहल में निकाली गई भगवान शंकर जी की बारात का शुभारंभ एसडीएम गोपाल शर्मा व रामलीला महोत्सव अध्यक्ष बलराम दुबे ने भगवान शिव जी की आरती उतार कर किया गाजे-बाजे के साथ निकाली गई बारात का नगर भ्रमण के बाद भगवान शिव एवं माता पार्वती का नगर के मुडिया मंदिर में विवाह संपन्न कराया गया

Related posts

देवबंद में पुलिस और बदमाशों के बीच आमने-सामने की फायरिंग

ETV News 24

सुल्तानपुर प्रशासन ने किया एलर्ट,जनपद में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने ,आकाशीय विद्युत की चमक

ETV News 24

Tottenham’s Eric Dier climbs into crowd to confront fan

admin

Leave a Comment