ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

विना वकाया जमा किये कोई भी कनेक्शन चलना नही चहिये: —–एमडी अमित किशोर

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से

मैनपुरी

आज दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक आईएएस अमित किशोर जी अचानक मैनपुरी पहुच गये उन्होने आश्रम रोड एवं हिन्दुपुरम क्षेत्र में बकाये पर विच्छेदित संयोजनों को चैक किया एवं उपभोक्ताओं से वार्ता कर बकाया जमा करने का अनुरोध किया उसके उपरांत उन्होने भोगांव उपखण्ड कार्यालय पर एसई अतुल अग्रवाल के साथ विद्युत चोरी, राजस्व वसूली, बिलिंग एवं विद्युत आपूर्ति की समीक्षा की उन्होने कड़े निर्देश दिये कि किसी भी वकायेदार का कनेक्शन चलता ना पाये जाये 50 हजार से ऊपर के सभी घरेलू वकायेदारो के मीटर उखाड़ ले, चक्की, नलकूप,स्कूल, मील के वकायेदारो के ट्रान्सफार्मर उतारले, शत प्रतिशत वकाये वाले गाँव की बिजली बन्द करदे, एक्सईएन,एसडीओ स्वयं पूर्व में वकाये पर कटे कनेक्शनो की चेकिंग करे विना वकाया जमा किये कनेक्शन जुड़ा पाये जाने पर जेई की जवावदेही एवं लाइनमैन की सेवा समाप्त करे, उपभोक्ताओ को समय पर सही बिल उपलव्ध कराना सुनिश्चित करे, टेबिल एवं स्टोर बिलिंग करने वाले रीडरो की सेवा समाप्त करे, विद्युत चोरी पर प्रभावी कार्यवाही करे, अतिसंवेदनशील क्षेत्रो में विद्युत चोरी पर कार्यवाही हेतु प्रशासन की मदद ले, उन्होने कहा कि लक्ष्य पूर्ण ना होने एसई से जेई तक सभी पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, उन्होने कहा कि निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु हर संभव प्रयास किये जाये। उपभोक्ताओ की समस्याओ का प्राथमिक्ता पर निस्तारण सुनिश्चित करे, उपभोक्ताओ का किसी भी प्रकार से उत्पीड़न वर्दाश्त नही किया जायेगा।

Related posts

करहल में दूषित खिचड़ी खाने से दो बच्चों की मौत / मां की हालत नाजुक

ETV News 24

नवरात्रि पर्व को लेकर मची धूम

ETV News 24

गौ सेवकों द्वारा किया जा रहा है गाय का उपचार

ETV News 24

Leave a Comment