ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अधिकारी व जन प्रतिनिधि ने नहीं ली सुध तो सहनी समाज के युवाओं ने चंदा इकट्ठा कर बना दिया तत्कालीन सङक

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड अन्तर्गत रामभद्रपुर पंचायत के वार्ड -15 स्थित कपुरपट्टी गॉव के सहनी टोला मे बनी पीसीसी सङक नदी मे बीते दो वर्ष पूर्व बह गया। ग्रामीणों ने स्थानीय जन प्रतिनिधि व अधिकारी को आवेदन देकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलता रहा। दिवार साईङ से एक मोटरसाइकिल भी पैदल लेकर जाना पङता था। परेशान होकर सहनी समाज के युवाओं ने चंदा इकट्ठा कर नीचे से बांस के सहारे चलने के लिए रास्ता तो बना दिया लेकिन कब अप्रिय घटना घटित हो जाएगा कहना मुश्किल हैं। लेकिन इसका पूर्णतः जिम्मेवार स्थानीय जन प्रतिनिधि व अधिकारी होंगे ।

Related posts

समता मूलक समाज की स्थापना में ज्ञान की भूमिका अहम : जिलापार्षद

ETV News 24

बाजार समिति के पास बीते 10 नवंबर की शाम हुई गल्ला व्यवसायी से लूट और गोली मारने वाला अपारधी गिरफ्तार

ETV News 24

महाप्रबंधक के स्थानांतरण पर भाव बिहवल हुए उद्यमी

ETV News 24

Leave a Comment