ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

प्रशासनिक विफलता की वजह से हुई किसान की हत्या : निर्गुणी

*भाजपा नेता ने की थानाध्यक्ष को हटाने की मांग*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

खबर समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर आ रही हैं जहाँ थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या दस में मंगलवार की देर रात वयोवृद्ध किसान बलदेव गिरि की गोली मारकर हत्या किए की घटना के दूसरे दिन गुरूवार को वरीय भाजपा नेता रंजीत निर्गुणी ने मृतक के घर पहुंच स्वजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने हत्या की इस घटना को अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे प्रशासनिक विफलता करार दिया। स्वजनों से मुलाकात कर मामले की विस्तृत जानकारी के उपरांत कहा कि हत्या के 24 घंटे पहले मृतक सहित पूरा परिवार अपने साथ हुई धमकी की घटना की लिखित जानकारी स्थानीय पुलिस को थाना पर जा कर दी थी। बावजूद इस दिशा में स्थानीय पुलिस द्वारा कोई भी बचावी प्रक्रिया नहीं किया जाना सुशासन की सरकार के लिए शर्मनाक व परिवार के लिए अत्यंत ही हृदय विदारक है। उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारियों से मांग किया कि जल्द से जल्द स्थानीय थानाध्यक्ष को हटा कर परिवार को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएं। श्री निर्गुणी ने कहा कि इन दिनों अपराध की प्रवृत्ति जो चल रही है। इसमें पुलिस हल्के में चीजों को लेती है। यह घटना इसी का जीवंत प्रमाण है। जहां पुलिस को पीड़ित परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर कार्रवाई करनी चाहिए थी। वहां पुलिस सोती रही नतीजतन अपराधियों का हौसला बुलंद हो गया और हत्या के रूप परिणाम सामने आया। भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

Related posts

समस्तीपुर में इन दिनों बेलगाम अपराधियों,48 घंटे में 3 को मारी गोली

ETV News 24

नए राशन कार्ड में कट गए कई लोगों के नाम

ETV News 24

मधुबनी के बासोपट्टी में एक युवक का मिला शव

ETV News 24

Leave a Comment