ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर बन रहा ‘क्राइम कैपिटल’, हत्या-लूट एवं गोलीकांड की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही :- प्रो. उमेश कुमार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*जिले में बढ़ते हुए अपराध पर शीघ्र रोक नहीं लगाया गया तो भाकपा-माले जिलाव्यापी आंदोलन करेगी*

*क्रिमिनल्स का सेफ जोन बना समस्तीपुर :- अमित कुमार*

बिहार का समस्तीपुर अब ‘क्राइम कैपिटल’ बन गया है। हत्‍या,बलात्‍कार, लूट, गोलीकांड, चोरी, धोखाधड़ी और डकैती में इसने बिहार के बड़े – बड़े शहरों को पीछे छोड़ दिया। जिले में हत्या, गोलीबारी, लूट,बलात्कार आदि की हर रोज हो रही घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही है।अपराधी बेख़ौफ होकर कही भी किसी को गोली मार देता है। क्रिमिनल्स का सेफ जोन समस्तीपुर बन गया है। लोगों का पुलिस पर से भरोसा उठ गया है। उक्त बातें भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार व भाकपा-माले जिला स्थायी समिति सदस्य सह पूसा प्रखंड सचिव अमित कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही।
भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने भाकपा-माले के नेता दुधपुरा निवासी सुरेश राय के पुत्र अजय कुमार पर शनिवार की सुबह हुए गोलीकांड की निष्पक्ष जांच कराने, मुजरिम को शीघ्र गिरफ्तार करने, जिले में बढ़ते हुए अपराध पर शीघ्र रोक लगाने की मांग की। यदि बढ़ते हुए अपराध पर शीघ्र रोक नहीं लगाया गया तो भाकपा-माले जिलाव्यापी आंदोलन करेगी। माले नेता सुरेश राय के पुत्र अजय कुमार घर से बेला की ओर किराना का सामान लेने जा रहे थे। इसी बीच गरूआरा और इमली चौक के बीच में बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर रोककर माथे में गोली मारने की कोशिश की लेकिन उन्होंने अपराधी का हाथ पकड़ लिया,जिससे गोली उनके हाथ में लगी। उनका इलाज चल रहा है।
माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि
कोई दिन ऐसा नहीं जा रहा है, जब, हत्या, लूट, गोलीकांड की घटना न हो रही हो। हत्या और लूट से जिला थर्रा रहा है।

Related posts

लाखों का डिजिटल सामग्री की चोरों ने की चोरी, रखवाली करने वाला कोई नहीं, देसुआ हाई स्कूल का मामला

ETV News 24

समस्तीपुर : जनता के अधिकार के लिए , अधिकारी के समक्ष पूरी ताकत से खड़ा रही हूँ – बंदना कुमारी

ETV News 24

पट खुलते ही माता के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

ETV News 24

Leave a Comment