ETV News 24
डेहरीबिहाररोहतास

पर्यावरण से ही मनुष्य का जीवन सुरक्षित है: सत्य नारायण यादव

डेहरी ओन सोन रोहतास
पर्यावरण से ही मनुष्य का जीवन सुरक्षित है, उक्त बातें पूर्व विधायक सत्य नारायण यादव ने एनीकट झारखंडी मंदिर टाल वांस के निकट पर्यावरण नर्सरी का उद्घाटन करने के उपरांत कहा। उन्होंने नर्सरी के प्रोपराइटर संजय पासवान को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरा दिल का जो सपना था कि डेहरी में एक पुराने और अच्छे पौधों का नर्सरी हो। मुझे पेड़ पौधा से बहुत ज्यादा लगाव है और इस पर्यावरण नर्सरी में पुराना से पुराना पौधा उपलब्ध है, नर्सरी अजूबा है, डेहरी और सासाराम में कहीं नहीं है। वही संजय पासवान ने कहा कि हम लोग पर्यावरण के लिए कई वर्षों से कार्य करते आ रहे हैं ,मेरे द्वारा दस वर्ष पूर्व से ही सैकड़ों वृक्षारोपण किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा जीवन प्राकृतिक से जुड़ा हुआ है इसलिए पर्यावरण को बचाना जरूरी है ताकि सभी जीवो को ऑक्सीजन की प्राप्ति हो। इस पर्यावरण नर्सरी में सगवान, पपीता ,आम,बैग लोरी, एसी प्लांट, लकी बंबू के अलावे हैकिंग पोर्ट श्रमिक पोर्टल भी यहां उपलब्ध हैं। पर्यावरण नर्सरी के उद्घाटन से पहले गायत्री परिवार के लल्लन प्रसाद जयप्रकाश शिव कुमार उमेश सिंह के द्वारा गायत्री मंत्र का उच्चारण कर विधिवत पूजा पाठ किया गया। इस मौके पर डॉ रवि शंकर सिंह, विकास अधिकारी शंकर कुमार, संजय सिंह, शिव शंकर प्रसाद ,मोहम्मद सोहेल अंसारी, राजाराम पासवान, शमीम अहमद, सुदामा पासवान ,पतंजलि योग के उमा शंकर पासवान, जितेंद्र मालाकार ,जोगिंदर सिंह उर्फ टाइगर, विजय अग्रवाल ,भाजपा के वरिष्ठ नेता कुंवर सिंह, रेल नेता वीरेंद्र पासवान, विनय चंचल, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। आए अतिथियों का स्वागत मुन्ना पासवान ने किया।

Related posts

पुलिस प्रशासन की रोहतास जिला में होली पर्व पर कड़ी रही सुरक्षा

ETV News 24

भाजपा चकमेहसी मंडल में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया

ETV News 24

आल्टो की ठोकर से बच्चा की मौत

ETV News 24

Leave a Comment