ETV News 24
खगड़ियाबिहार

सरपंच रतन कुमार पर हुए जानलेवा हमला का पंच सरपंच संघ ने किया घोर निंदा

खगड़िया बिहार

*घायल सरपंच को बेहतर इलाज – सुरक्षा – मुआवजा दे प्रशासन एवं नामित अपराधी पर जल्द कार्रवाई हो – किरण देव यादव*

*सरपंचों पर हो रहे हमला हत्या के खिलाफ ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर 5 अगस्त को होगा डीएम के सामने विशाल धरना प्रदर्शन सभा*

*स्मैकर्स, शराब माफिया, अपराधी, गुंडा, झपटमार गिरोह का चहुंओर मचा है आतंक, पुलिस प्रशासन मूकदर्शक*

*खगड़िया* बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के मानसी प्रखंड के प्रवक्ता सह अमनी पंचायत के सरपंच रतन कुमार को जान मारने की नीयत से घात लगाए नामित अपराधी द्वारा अंधाधुंध गोली से जानलेवा हमला कर बुरी तरह से घायल करने की घटना का बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने घोर निंदा किया है तथा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, पंचायती राज्य मंत्री एवं बिहार सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए घायल सरपंच को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने एवं इलाज करने , मुआवजा देने एवं नामित अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग किया है।
पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव, मानसी प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, खगड़िया प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र यादव, सचिव अर्जुन महतो, परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष रीना कुमारी, मीडिया प्रभारी रणवीर यादव ने सदर हॉस्पिटल पहुंचकर घायल सरपंच रतन कुमार एवं उनके परिजन से मिलकर हार्दिक सांत्वाना सहानुभूति संवेदना व्यक्त किए तथा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था एवं पंचायती राज्य मंत्री द्वारा सुरक्षा हेतु लाइसेंसी हथियार देने की डपोरशंखी घोषणा की कड़ी आलोचना किया तथा आड़े हाथों लिया।
सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष सह त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि महासंघ के सह संयोजक किरण देव यादव ने कहा कि सरपंच रतन कुमार बागमती नदी के पार एक नंबर वार्ड में पंचायत कर घर लौटने के क्रम में घर के आस-पास ही घात लगाए बैठे स्मैकर्स व शराब माफिया अपराधियों द्वारा अंधाधुंध गोलियां चलाकर हत्या करने की असफल प्रयास किया गया।
श्री यादव ने कहा कि सरपंच रतन कुमार ने असामाजिक तत्वों को मुख्यधारा से जोड़ने, स्मैक शराब बंद करने का दबाव बनाते थे जिसके कारण उक्त घटना को अंजाम दिया गया।
श्री यादव ने कहा कि 5 अगस्त को आहूत राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन सभा जैसी आंदोलन में 11 सूत्री मांग सहित उक्त घटना के विरोध में आवाज बुलंद किया जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि यदि प्रशासन , पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि समाज को शराब स्मैक अपराध मुक्त समाज बनाने को ठान लें, तो तभी संभव होगा।
इधर, बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला एवं प्रदेश संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर ने कहां की उक्त सवाल को लेकर डीजीपी से वार्ता करेंगे।
उक्त घटना से पंच सरपंच, मुखिया सहित सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि यो में काफी आक्रोश देखा जा रहा है पूर्व मुखिया प्रमोद सिंह समाजसेवी पिंकी कुमारी, उमेश ठाकुर, गुड्डू ठाकुर आदि ने एक स्वर में कहा कि अपराधी गुंडा असमाजिक तत्व स्मैकर्स शराब माफिया बेलगाम हो चुकी है । चहुंओर आतंक मचा हुआ है। यदि समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो जिला में आमजन उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे।

Related posts

वीर शहीदों की कुर्बानी इतिहास में सदैव याद रखा जाएगा : अशोक सिंह

ETV News 24

हरियाणा ने दिल्ली को दो गोल से हरा शील्ड पर जमाया कब्जा

ETV News 24

तेज गति से आ रही सफारी ने मालढ़ोवा टेम्पू को ठोका, दो की मौत, तीन घायल

ETV News 24

Leave a Comment