ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

केंद्र सरकार के विश्वासघात के खिलाफ किसान संगठनों ने जुलूस निकालकर औभरब्रीज चौराहा किया जाम

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर : एमएसपी पर गठित कमिटी में किसान संगठनों को शामिल नहीं करने, साजिश रचकर किसानों को कुचलकर मारने वाले मंत्री अजय मिश्रा टेनी को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करने समेत फसल खरीद पर एमएसपी लागू करने, बिजली विधेयक 2020 वापस लेने, जिला को सुखाग्रस्त घोषित करने, किसानों के केसीसी लोन माफ करने, जेल में बंद छात्र-युवाओं को रिहा करने, झूठा मुकदमा वापस लेने समेत किसानहित की अन्य सभी मांगों को लेकर देशव्यापी आह्वान के तहत संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले वामपंथी किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपने- अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लगाते हुए जुलस निकाला. जुलूस बाजार क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए औभरब्रीज चौराहा पहुंचकर जमकर प्रदर्शन कर चक्काजाम किया.
मौके पर अखिल भारतीय किसान महासभा के महावीर पोद्दार, बिहार राज्य किसान सभा के शत्रुधन राय एवं बिहार राज्य किसान कौंसिल के गंगाधर झा की संयुक्त अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया. बिहार राज्य किसान कौंसिल के उपेंद्र राय, सत्यनारायण सिंह, श्याम किशोर कमल, अर्जुन राय, सत्यनारायण सिंह, सुरेश महतो, पुनम देवी, अखिल भारतीय किसान महासभा के ललन कुमार, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, शंकर सिंह, सुनील कुमार राय, अशोक कुमार, दिनेश कुमार सिंह, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, अशोक कुमार, लोकेश राज, दीपक यदुवंशी, सोने लाल पासवान, मिथिलेश कुमार, जयंत कुमार, अनील चौधरी, बिहार राज्य किसान सभा के अभिषेक आनंद, सुबोधनाथ मिश्र, विभूतिपुर विधायक अजय कुमार, माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार, माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, जीबछ पासवान, माकपा जिला सचिव राजाश्रय महतो, माकपा नेता रधुनाथ राय, मनोज कुमार सुनील, भाकपा के सुधीर कुमार देव आदि ने संबोधित किया.
वक्ताओं ने किसान विरोधी मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया.
मौके पर किसान नेता का० गंगाधर झा एवं ललन कुमार ने कहा कि दिल्ली किसान आंदोलन के दौरान मोदी सरकार ने एमएसपी की कमिटी में किसान नेताओं को रखने, आंदोलनरत किसान के हत्यारे मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने, किसानों पर से मुकदमा हटाने, शहीद किसानों को मुआवजा देने आदि का विश्वास दिलाया था लेकिन अब किसानों के साथ विश्वासघात कर रही है. किसान इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. अंत में अधिकारियों के आश्वासन पर नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने जाम समाप्त कराया!

Related posts

छापेमारी कर पुलिस ने प्राथमिकी आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

ETV News 24

अवैध ब्रेकर से गिरकर परीक्षार्थी भाई-बहन, ज़ख्मी

ETV News 24

वसंतोत्सव के पहले दिन हरीकीर्तन एवं गायन

ETV News 24

Leave a Comment