ETV News 24
खगड़ियाबिहार

देश बचाओ अभियान ने किया राष्ट्रव्यापी रोड का चक्का जाम

अलौली खगड़िया बिहार

*किसानों के अनाज का न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दायरे में लाने तक किसान मजदूरों का आंदोलन जारी रहेगा – किरण देव यादव*

*राष्ट्रपति राज्यपाल से किया 12 सूत्री मांग*

*अलौली* देश बचाओ अभियान, फरकिया मिशन एवं मिशन सुरक्षा परिषद के बैनर तले संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर रोड का चक्का जाम अलौली ब्लॉक पूल चौक पर किया गया, जिसका नेतृत्व मिशन के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी एवं अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।
श्री यादव ने रोड चक्का जाम के माध्यम से राज्यपाल एवं राष्ट्रपति से किसानों के अनाज का न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी को कानूनी दायरे में लाने, किसानों को पेंशन एवं फसल क्षतिपूर्ति देने, कृषि को उद्योग का दर्जा देने, किसान आंदोलन के क्रम में की गई मुकदमे को समाप्त करने, खगड़िया जिला एवं अलौली को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने, किसानों के सभी प्रकार के लोन समाप्त करने, किसानों को लोन देने, किसानों को सस्ते दरों पर खाद बीज कृषि यंत्र देने, अलौली गढ़ कोसी नदी पर पुल बनाने, अलौली को अनुमंडल बनाने, अलौली चौक पर जर्जर रोड गड्ढे में तब्दील रोड का जल्द मरम्मत करने, पुस्तकालय भवन का निर्माण करने, छठ घाट को सीढ़ीनुमा घाट एवं सड़क बनाने, वृधा पेंशन कन्या विवाह योजना की राशि राशन किरासन कूपन प्रधानमंत्री आवास गरीबों को देने, महा दलितों को 5 डिसमिल जमीन देने, न्यू लेबर एक्ट कानून को रद्द करने, मजदूरों को इ श्रम कार्ड बनाकर विभिन्न कल्याणकारी लाभ देने का मांग किया।
रोड का चक्का जाम में मांगों के बाबत गगनभेदी नारे लगाए गए। सैकड़ों किसान मजदूर ने भाग लिया।
रोड चक्का जाम में रामचंद्र शाह सुरेश पासवान दिलेश्वर यादव कमलेश सिंह अशोक यादव नागो पहलवान नित्यानंद अमित कुमार यादव गणेश साह गोपाल साह राजकुमार उमेश यादव शुभम कुमार दीपक कुमार आदि ने भाग लिया।

Related posts

विभिन्न मुद्दों को लेकर एसएन कालेज के छात्रों ने तालाबंदी कर किया सड़क जाम

ETV News 24

महत्वपूर्ण विभागों के पदाधिकारियों के साथ रोहतास डीएम ने की बैठक

ETV News 24

बरही गांव के लोगों में बढ़ रहा है आक्रोश जमी पर नही हुआ विकास लापरवाह बने है जिम्मेदार

ETV News 24

Leave a Comment