ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

योगिनी शिव मंदिर कोआथ में दूसरी सोमवारी पर अखंड रामचरित मानस पाठ का हुआ आयोजन

रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ दावथ से चारो धाम मिश्रा की रिपोर्ट

दावथ (रोहतास)। सावन का पवित्र महीना भगवान शिव के लिए बेहद खास है। जिसको लेकर सावन की दूसरी सोमवारी पर योगिनी शिव मंदिर कोआथ, अति प्राचीन शिव मंदिर देवरी, सकलेश्वर नाथ मंदिर पंच मंदिर ,सर्वेश्वर नाथ धाम बिठवा , बुढ़वा शिव मंदिर दावथ,में पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई। श्रद्धालु कतारबध होकर भगवान शिव पर जलाभिषेक करते दिखे। इस दौरान शिव भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा था। वहीं हर-हर महादेव के नारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो रहा था। वही योगिनी शिव मंदिर के प्रांगण में अखंड राम चरित मानस पाठ का आयोजन किया गया। पंडित अंजनी कुमार पाठक ने वैदिक मंत्रों के साथ पूजा अर्चना और हवन कराया। रामचरितमानस का पाठ संगीतमय जनार्दन तिवारी, लालबाबू शर्मा व्यास , प्रदीप गिरी मिथिलेश कुमार कर्म योगी , लवजी, मोहन गुप्ता,धनजी सिंह के द्वारा किया गया।मौके पर , विशाल तिवारी, बिट्टू दुबे, सोनू दुबे ,प्रीति दुबे , गोविंद दुबे, प्रिंस दुबे ,मनीष दुबे, पप्पू तिवारी, कुंदन दुबे ,सोनू कुमार उपस्थित थे ।बता दें कि मंदिर दावथ प्रखंड का सुप्रसिद्ध मंदिरों में से एक है, यहां सच्चे मन से शिव की आराधना करने वाले भक्तों की मुरादें पूरी होती है। यही वजह है कि सावन माह में लोग दूरदराज से योगिनी शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचते है।

Related posts

अब रोजगार मिलेगा मनरेगा के तहत दिव्यांग भाई-बहनों को- हरिमोहन सिंह

ETV News 24

Pm आवास योजना से भूमिहीन परिवारों को वास भूमि उपलब्ध कराने को लेकर डी एम ने की बैठक

ETV News 24

डीएम ने रोड का औचक निरीक्षण किए जी आर इंफ्राटेक कंपनी को सख्त निर्देश गुणवत्ता के साथ कार्य करें- नहीं तो होगी कानूनी करवाई

ETV News 24

Leave a Comment