ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

बिक्रमगंज सीओ ने मृतक की पत्नी को चार लाख का दिया चेक

रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। खबर रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र से है, जहां बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धारूपुर गांव के बधार में खेती का कार्य कर रहे 22 जुलाई को एक किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई थी, जिसके परिजन को सोमवार को सहायता राशि के रूप में चार लाख का चेक दिया गया है।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बिक्रमगंज सीओ आलोक चंद्र रंजन ने बताया कि 22 जुलाई को धारूपुर गांव के वार्ड संख्या 19 निवासी राजाराम रजवार उम्र करीब 55 वर्ष पिता अलगू रजवार अपने गांव के बधार में कृषि कार्य को लेकर अपने खेत में कार्य कर रहे थे । इसी दरमियान अचानक रिमझिम बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से राजाराम रजवार की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक अपने घर का एकमात्र कमाने वाला ब्यक्ति था जिसके सर पर घर का सारा बोझ था। मृतक किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की गई थी। सोमवार को कार्यालय कक्ष में मृतक की पत्नी दौलतों कुँवर को सहायता राशि के रूप में सीओ आलोक चंद्र रंजन के द्वारा 4 लाख का चेक प्रदान किया।

Related posts

समस्तीपुर रेल मंडल में ई.सी.आर.के.यू. के साथ वर्ष* *2022 की तृतीय ’’स्थायी वार्ता तंत्र’’ की बैठक सम्पन्न

ETV News 24

बिहार में सभी भूमिहीनों का सर्वे 3 महीने में करवा लिया जायेगा

ETV News 24

बिहार के पूर्णिया मे डॉक्टर पर हमले के कारण डीएमसीएच और समस्तीपुर के डाक्टर गए हड़ताल पर

ETV News 24

Leave a Comment