ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सुजीत कुमार श्रीवास्तव हुए सेवानिवृत्त

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर के सभा कक्ष में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सुजीत कुमार श्रीवास्तव, शशि कुमार सिन्हा पीट सहायक, प्रथम अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पारसनाथ सिंह अनुसेवक, हुए सेवानिवृत्त सेवानिवृत्त न्यायधीश को पाग चादर फूल का गुलदस्ता देकर विदाई समारोह मनाया गया विदाई समारोह में उपस्थित सभी न्यायधीश मुख्य रूप से जिला एवं सत्र न्यायाधीश बटेश्वर नाथ पांडे ने अवकाश प्राप्त न्यायाधीश को स्वस्थ और सुखी रहने का संदेश दिया मौके पर , सुजीत कुमार श्रीवास्तव, प्रणव कुमार झा, पवन कुमार झा, संजय कुमार- II ,  शैलेंद्र कुमार- I, बृजेश कुमार, कैलाश जोशी, आशुतोष पांडे, संदीप कुमार मिश्रा, सुश्री आकांक्षा कश्यप,  रणजीत कुमार, सुमित कुमार सिंह – 11, गौरी शंकर ,सुश्री जूली कुमारी, श्याम नाथ साह, चंद्र भूषण भारती,  सुश्री अंजिता सिंह, सुश्री बिनीता शंकर, सुश्री गरिमा कुमारी,सुश्री स्नेहा कुमारी, सुश्री प्रज्ञा मिश्रा, विक्की कुमार जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एसपीआर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायाधीश सुजीत कुमार श्रीवास्तव”अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश, 2 अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश, 3 डी अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश, 7 वें अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश, 8 वें अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश, 6 वें अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश, 9 वें अतिरिक्त। जिला और सत्र न्यायाधीश 10 वें अतिरिक्त।  जिला एवं सत्र न्यायाधीश 11 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश  एज एसीजेएम – 1/2 एएसजे / एसजे – एल।  , एसपीआर उप न्यायाधीश – III सह एसीजेएम – III, एसपीआर उप न्यायाधीश – वी सह एसीजेएम – 11. एसपीआर जेएम सह पीएम जेजेबी, एसपीआर एसडीजेएम, सदर, समस्तीपुर जेएम (रेलवे), समस्तीपुर मुंसिफ – 1, समस्तीपुर मुंसिफ – II,  समस्तीपुर जेएम, 1 क्लास, जेएम, प्रथम श्रेणी, विदाई समारोह का समापन जिला जज बटेश्वर नाथ पाण्डेय के संबोधन से किया गया। उक्त मौके पर न्यायालय रिश्तेदार अनंत कुमार सिंह सिविल कोर्ट नाजिरी कन्हैया प्रसाद लाल ओम चौधरी एवं दर्जनों न्यायालय कर्मचारी ने विदाई समारोह में भाग लिया।

Related posts

काराकाट के घोपतपुर में पति व ससुराल वाले मां बेटा को घर से खदेड़ा, पुलिस ने नहीं लिया संज्ञान

ETV News 24

समस्तीपुर नगर निगम के तरह ताजपुर नगर परिषद भी दो वर्ष का टैक्स माफ़ी का प्रस्ताव पारित करे- सुरेंद्र

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत दो पक्षों में मारपीट,लोगों ने किया सड़क जाम

ETV News 24

Leave a Comment