ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जीविका दीदियों के द्वारा मोरवा के लरुआ पंचायत में आंचल जीविका महिला ग्राम संगठन में एफडीडीसी के तहत पोषण माह मनाया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के लरुआ पंचायत के ब्रह्म स्थान के प्रांगण में आंचल जीविका महिला ग्राम संगठन के में एफडीडीसी के तहत पोषण माह उत्सव के रूप में मनाया गया। बैठक में सीसी प्रीति भारती के द्वारा बताया गया कि सभी गर्भवती महिला को चार जांच कराना चाहिए। पहली जांच गर्भ का पता होने के तुरंत बाद से लेकर तीन महीने के अंदर, और दूसरी जांच गर्भावस्था के चार महीने से छः महीने के बीच, और तीसरी जांच गर्भावस्था के सात महीने से 8 महीने के बीच, और चौथी जांच गर्भावस्था के नौवें महीने में करानी चाहिए। वहीं चर्चा के दौरान एमआरपी राजन कुमार सिंह के द्वारा चमकी बुखार के बारे में विस्तृत रूप से बतलाया गया। वही बच्चों को रात में भूखा ना सुलाएं, घर में चूरा, बिस्कुट गुड़, चीनी, ओ आर एस, गुलकोज आदि जरूर रखें। बच्चे को खाली पेट खेलने ना भेजें, बच्चे को धूप में बिल्कुल ही ना जाने दे आदि चीजों पर माताएं अपने बच्चे को ध्यान रखें ताकि इस बीमारी के प्रकोप से बचाया जा सकता है। वही बैठक में उपस्थिति बिके सुनील कुमार सी एम प्रियंका देवी एम बी के विजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

मसौढी में पत्नी ने पति को घर से निकाला, पति मसौढी पुलिस से न्याय की गुहार लगाई

ETV News 24

ग्राम कचहरी को सर्व सुविधा संपन्न व समस्या समाधान जल्द किया जाय – किरण देव यादव

ETV News 24

चकसिकंदर पंचायत में अज्ञात अपराधियों ने पूर्व पंचायत सेवक से पचास हजार रुपए लूट कर फरार

ETV News 24

Leave a Comment