ETV News 24
खगड़ियाबिहार

पंच सरपंच होली पर्व में भी लंबित मानदेय भुगतान से वंचित तथा चौथे सत्र में भी एम एल सी चुनाव से वंचित, आक्रोश व्याप्त – किरण देव यादव

खगड़िया बिहार

95 प्रतिशत ग्राम कचहरी के सदस्य पंच सरपंच का मानदेय 6 महीना से लेकर 2 साल तक लंबित है। जिसका मुख्य जिम्मेदार बीडीओ एवं नाजिर है।
उक्त बातें बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के खगड़िया जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा।
यादव ने कहा कि जहां एक ओर पंच सरपंच को मानदेय से वंचित रखा जाता है, वही एम एल सी चुनाव के वोटर से चौथे सत्र में भी वंचित रखा गया है, जिससे प्रतिनिधि के बीच आक्रोश व्याप्त है। सरकार सौतेलापन व्यवहार करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि सरपंच को उपेक्षा कर रही है। सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी सिर्फ बयान बाजी कर रहे हैं लेकिन होली जैसे त्यौहार में भी प्रतिनिधि के खाते पर राशि नहीं पहुंच रही है, जिलाधिकारी से कई बार वार्ता के बावजूद भी मंडे नहीं मिलने से प्रतिनिधि खुशियों का पर्व होली कैसे मनाएंगे, चिंतनीय विषय है। उन्होंने लंबित मानदेय राशि जल्द भुगतान करने की मांग किया।

Related posts

2 सौ फिट का तिरंगा झंडा लेकर माले ने निकाला आजादी मार्च

ETV News 24

कुकर फटने से 5 की हालत गंभीर,नाश्ता करने के दौरान घटी घटना

ETV News 24

प्रखंड क्षेत्र में फ्लैग मार्च

ETV News 24

Leave a Comment