ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के बिथान मैं बीआरसी सभागार में 20 फरवरी को आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता परीक्षा से संबंधित केन्द्राधीक्षकों की बैठक

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के बिथान मैं बीआरसी सभागार में 20 फरवरी को आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता परीक्षा से संबंधित केन्द्राधीक्षकों की बैठक तथा शिक्षा सेवकों का उन्मूखीकरण बीईओ शत्रुध्न प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। केआरपी देव कुमार ने बताया कि महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत साक्षरता केंद्रों पर पठन-पाठन करने वाली 15 से 45 आयु वर्ग के नवसाक्षर महिलाओं को परीक्षा में शामिल करना है। परीक्षा के लिए उकमवि बिथान, मवि पुसहो, मवि उजान, उमवि बिसुआ, मवि सोहमा, उमवि बेलौन, प्रावि फुहिया, मवि लरझाघाट, उमवि बेलसंडी, प्रावि लादकफसिया कुल 10 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 17 सौ शिशिक्षु को परीक्षा में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक केंद्र प्रभारी होंगे। बीईओ श्री सिंह ने सभी केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा के दिन 09:30 से 4:00 बजे तक विद्यालय खोलने एवं परीक्षा का सफल संचालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी 10 से 04 बजे के बीच किसी भी समय 3 घंटे तक परीक्षा दे सकती है। परीक्षा के दिन शौचालय तथा पीने का पानी की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। बीआरपी गुणानन्द प्रसाद ने कहा कि परीक्षा के लिए बीआरसी में कंट्रोल रूम बनाया गया है। सभी केन्द्रों पर परीक्षा में भाग लेने वाले शिशिक्षुओं का कोटीवार विवरण तथा किसी भी समस्या की जानकारी कंट्रोल रूम को देना सुनिश्चित करेंगे। मौके पर केन्द्र प्रभारी अशोक कुमार विमल, विन्देश्वरी राम, हिरा कुमारी, सुशीला सिंह, रंजना कुमारी, सुधीर कुमार, अशोक कुमार, इफ्तेखार अहमद, मो. कमरे आलम, शिक्षा सेवक बलराम रजक, मो. शकिल आजाद, अफरोज रहमान, मनटुन चौधरी, मनोज कुमार रजक, ताज हसन मंसूरी, मकेश्वर चौपाल, अनिल कुमार राम, राम दुलार रजक आदि थे।

Related posts

फेयर प्राइस डीलर संगठन की जिला स्तरीय आपात बैठक अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर कई अहम मुद्दों पर सब समिति से प्रस्ताव पारित

ETV News 24

शराब पार्टी कर रहे 6 मुखिया समेत 18 लोग गिरफ्तार, पिस्टल और जिन्दा कारतूस बरामद

ETV News 24

बिक्रमगंज में आयोजित एथलेटिक्स संघ की 33 वी क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में बक्सर की टीम ओभरऑल

ETV News 24

Leave a Comment