ETV News 24
खगड़ियाबिहार

महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने हेतु रचनात्मक समाज का दो दिवसीय राज्य सम्मेलन में खगड़िया से 55 प्रतिनिधि लेंगे भाग – किरण देव यादव

खगड़िया

एक नये समाज के निर्माण हेतु 11 12 फरवरी को कुर्सेला कटिहार में राज्य सम्मेलन में अधिकाधिक संख्या में भाग लें – बर्षा रानी, राजो

रचनात्मक समाज एवं हरिजन सेवक संघ खगरिया का बैठक रेड क्रॉस में वर्षा रानी के अध्यक्षता में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए स्वयंसेवी महासंघ के महासचिव किरण देव यादव ने कहा कि 11 12 फरवरी 2022 को दो दिवसीय कोसी जोन राज्य सम्मेलन सर्वोदय आश्रम गांधीनगर कुरसेला, कटिहार में किया जाएगा। जिसमें खगड़िया जिला से 55 प्रतिनिधि भाग लेने हेतु 10 फरवरी को शाम 4:00 बजे सवारी गाड़ी से कुर्सेला कटिहार कुछ करेंगे।
समाजसेवी किरण देव यादव ने कहा कि आज देश में उन्माद नफरत भेदभाव छुआछूत भ्रष्टाचार फैलाकर समाज व देश को आपसी युद्ध में झोंका जा रहा है, कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य आपसी प्रेम भाईचारा शांति सद्भाव सौहार्द्र इंद्रधनुषी तहजीब को कायम रखकर गांधी जी के सपनों को साकार करना है।
उन्होंने कहा कि गांधीवादी विचारधारा के तहत संस्थापक निर्मला देशपांडे द्वारा स्थापित रचनात्मक समाज के तत्वाधान में गांधीवादी विचारधारा को धरातल पर उतारने गांधी जी के सपनों को साकार करने स्वच्छ सुंदर समृद्ध, एक नये समाज का निर्माण करने, सफाई स्वच्छता अभियान चलाने हेतु जन जागरण अभियान, वैचारिक एवं सामाजिक व व्यवस्था परिवर्तन हेतु सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

समाज सेवक संघ से जुड़े बर्षा रानी इशरत खातून राजो देवी चंपा राय सीमा देवी मंजू वर्मा अमृता जयसवाल मधुबाला मूंगा देवी सरिता देवी रंजू कुमारी रुक्मिणी मंजू देवी रीना देवी रामजी ठाकुर कालेश्वर ठाकुर टुनटुन दास अंकित जसवाल चंद्रशेखर मंडल ने कहा कि संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शंकर सन्याल सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, वही उपाध्यक्ष पूर्व सांसद नरेश यादव सम्मेलन का संचालन करेंगे। कार्यक्रम में संजीव डोम कुंदन चौधरी आदि भाग लेंगे।
संजीव डोम एवं बासुदेव प्रसाद विधाता ने कहा गांधी जी के आदर्शों विचारों सिद्धांतों को धरातल पर उतारने के लिए आम जनों में रचनात्मक सोच की आवश्यकता है।

Related posts

धूमधाम से मनाया गया बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जायंती

ETV News 24

रोसड़ा डीएसपी ऑफिस से महज 500 मीटर की दूरी पर सिटी मोबाइल दुकान में हुई भीषण चोरी

ETV News 24

स्वच्छ भारत के तहत अब होटल रेस्टोरेंट तथा मैरिज हॉल पर भी सरकार की शर्तें लागू

ETV News 24

Leave a Comment