ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

पंचतत्व में विलीन हुए रोहतास के लाल वीर शहीद दारोगा बिरेन्द्र पासवान – अमित पासवान

दाउदनगर रेलवे स्टेशन में वीर शहीद दारोगा बिरेन्द्र पासवान की हो प्रतिमा का अनावरण – अमित पासवान

बता दे कि बीते दिनों औरंगबाद जिले के दाउदनगर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर बिरेन्द्र पासवान अपने पूरे दल बल के साथ रात्रि छापेमारी में निकले थे जिसमे अपराधियों के द्वारा उनपर जानलेवा हमला हुआ जिससे दारोगा बिरेन्द्र पासवान बुरी तरह से जख्मी हो गए । आनन फानन में दाउदनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन स्थिती नाजुक होने के कारण बेहतर इलाज हेतु पारस अस्पताल पटना रेफर कर दिया गया परंतु ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था अंततः दारोगा बिरेन्द्र पासवान चल बसे । सोमवार तड़के सुबह जब दरोगा बिरेन्द्र पासवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव शिवसागर प्रखंड के सोनडीहरा पहुंचा तो सम्पूर्ण गांव शोक की लहर में डूब गया । वंही मातमपुर्सी करने पहुंचे भीम आर्मी रोहतास जिला प्रभारी अमित पासवान ने कहा कि आज सुशासन की सरकार में आम आदमी तो दूर पुलिस पदाधिकारी भी सुरक्षित नही है । श्री अमीत पासवान ने अपने संगठन के तरफ से मांग किया कि वीर शहीद बिरेन्द्र पासवान के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी , 50 लाख का सरकारी मुआवजा राशि ,हत्या में शामिल सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल के तहत फांसी हो एंव दाउदनगर थाना के परिसर में वीर शहीद दारोगा बिरेन्द्र पासवान के भव्य प्रतिमा का अनावरण हो । मातमपुर्सी में पूर्व विधायक चेनारी ललन पासवान ,करगहर विधायक संतोष मिश्रा ,पूर्व विधायक करगहर वशिष्ट सिंह , भीम आर्मी युवा नेता छोटू पासवान, प्रिंस सम्राट ,सोनू कुमार ,गोलु कुमार,प्रदीप कुमार के अलावे अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Related posts

बाजार व सड़कों पर दिखा लॉकडाउन का असर

ETV News 24

सड़क पर वाहन लगाने पर चला प्रशासन का डंडा। मची अफरातफरी

ETV News 24

समस्तीपुर को शर्मशार करने वाले दुष्कर्म के आरोपी सांसद को मोदी सरकार संरक्षण देना बंद करें- बंदना सिंह

ETV News 24

Leave a Comment