ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मानवता की मिशाल पेश कर रहे हैं आनंद मीना

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:जहां आज की युवा पीढ़ी ग्लैमरस की चकाचौंध रौशनी में डूबा हुआ हैं, सोशल मीडिया की आभासी ज्ञान ने उन्हें जकड़ रखा हैं, ऐसे में समाज और परिवार से वह दूर होता जा रहा हैं,
और इसी समाज के कुछ लोग देश और समाज के लिए प्रेरणा बन जाते हैं,ऐसे में ही एक युवा हैं आनंद मीना, जो स्वामी विवेकानंद के उस कथन को चरितार्थ करते हैं, जिसमे उन्होंने कहा था मैं उस भगवान की सेवा करता हूं, जिसे अज्ञानी लोग मनुष्य कहते हैं!
आनंद अपने द्वारा चलाए जा रहे क्लब प्रयास के माध्यम से सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हैं, इस ठंड में वो उन असहाय, बेसहारों का सहारा बन रहे हैं जो इस ठंड में गर्म कपड़े के बिना स्टेशन पर ठंड से कपकपा रहे हैं, उनके लिए ये सितकालीन कपड़े इकट्ठे करते हैं और फिर वह कपड़े लेकर शहर के असहाय लोगों के बीच जाकर देते हैं, 02 से 10 जनवरी के बीच अभियान चलाया,RPCAU परिसर के भीतर सभी शीतकालीन कपड़े फैकेल्टी रेजिडेंसी से कॉल और पिकअप के आधार पर प्राप्त कर लिए एकत्रित कपड़ों की छटाई और रेसिंग के बाद सेमरी गांव पूछा और समस्तीपुर जंक्शन पर असहाय लोगों के बीच वितरण किए इनके टीम के सदस्य हैं, विनय परिमार, अंकित शर्मा, मधुसूदन रेड्डी आदि।

आइए जानते हैं कौन हैं ये आनंद मीना ?
ये देहगांव,मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, और अभी डा० राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर, कृषि व्यवसाय और ग्रामीण प्रबंधन के छात्र है! और जब फ्री होते हैं अपने समाज के प्रति अपना दायित्व बहुत ही अच्छे से निभाते हैं।
आज के युवाओं को इस क्षेत्र में आगे आना चाहिए।

Related posts

हर्षोल्लास से मनाया गया माता कमला देवी की पूजा अर्चना

ETV News 24

बुक बैंक सह निःशुल्क पाठशाला ने मनाया बाल दिवस

ETV News 24

तंज कसने को लेकर हुई मारपीट

ETV News 24

Leave a Comment